बामनवास: उपखंड मुख्यालय बौंली पर पहली बार निकाली गई कावड़ यात्रा
उपखंड मुख्यालय बौंली पर पहली बार कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया और गुप्तेश्वर कावड़िया सेवा समिति के तत्वावधान में पहली बार आयोजित की गई.
Bamanwas: उपखंड मुख्यालय बौंली पर पहली बार कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया. गुप्तेश्वर कावड़िया सेवा समिति के तत्वावधान में पहली बार आयोजित की गई कावड़ यात्रा को लेकर स्थानीय धर्मावलंबियों में खासा उत्साह देखने को मिला. समिति से जुड़े केशव कुमार जांगिड़ ने बताया कि खंडार स्थित रामेश्वर घाट से कावड़ियों द्वारा भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए जल लाया गया, जिसे बौंली के जागेश्वर महादेव मंदिर पर रखवाया गया.
यह भी पढे़ं- बामनवास: अवैध बजरी परिवहन जनित अपराधों को लेकर एक्शन में पुलिस
साथ ही दोपहर प्रधान कृष्ण पोसवाल के आतिथ्य में विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना करने के पश्चात शोभा यात्रा के रूप में कावड़िए जागेश्वर मंदिर से रवाना होकर कस्बा के मुख्य मार्गों से गुजरे. विभिन्न संगठनों द्वारा कावड़ियों का फल भेंट कर और पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया.
नगर पालिका सभापति कमलेश देवी जोशी, अधिशासी अधिकारी बद्रीनारायण मीणा, समाज सेवी ओम प्रकाश जोशी सहित कई गणमान्यों ने कावड़ यात्रा का नगरपालिका कार्यालय के बाहर स्वागत किया।समिति सदस्यों के अनुसार कावड़ यात्रा बौंली के मिनी अमरनाथ कहे जाने वाले गुप्तेश्वर गुफा मंदिर पर पहुंची, जहां पूजा अर्चना के बाद कावड़ियों के जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया. सोम प्रदोष पर विशेष पूजन के बाद समिती सदस्यों द्वारा भगवान शिव की फूल बंगला झांकी सजाई गई.
गौरतलब है की बौंली उपखंड क्षेत्र में पहली बार कावड़ यात्रा निकाली गई है, जिसमें लगभग 50 से अधिक कावडियों ने जलकलश धारण किए. 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने कावड़ यात्रा में भाग लिया और डीजे की धुन पर भगवान भोलेनाथ के भजनों पर नाचते गाते गुप्तेश्वर मंदिर पहुंचे. शांति व्यवस्था के मद्देनजर एसएचओ श्रीकिशन मीणा के नेतृत्व में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. शाम को महाप्रसादी के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया जाएगा.
Reporter: Arvind Singh