Khandar News: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन बच्चों की मौत, कई लोग घायल
Khandar News: ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव बासला जा रहे थे. इसी दौरान नयागांव के नजदीक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई...
Khandar News: सवाई माधोपुर जिले चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के नयागांव के नजदीक एक बड़ा हादसा पेश आया है, जहां चौथ माता के दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार करीब 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई.
साथ ही जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बासला गांव से बैरवा समाज के लोग चौथ माता मेले में चौथ माता के दर्शन करने के लिए चौथ का बरवाड़ा आए थे और मेले में घूमने और चौथ माता के दर्शन करने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपने गांव बासला जा रहे थे. इसी दौरान नयागांव के नजदीक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर और ट्रॉली के पलट जाने से ट्रॉली में सवार करीब सभी 20 लोग घायल हो गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से आस पास में मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली सीधा करके निकाला और सभी घायलों को तुरंत प्रभाव से पहले चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायल आधा दर्जन से अधिक लोगों को जिला अस्पताल रैफर किया गया, जिसमें बच्चे भी शामिल थे.
आपको बता दें कि रैफर करने के बाद जिला अस्पताल जाते समय बीच रास्ते में ही तीन मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में 7 साल की मासूम बालिका गौरी, 7 साल का आयुष और 12 साल का राहुल बैरवा शामिल है. घायलों का सवाई माधोपुर और चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना से जिले में हड़कंप मच गया है. हादसे की सूचना पर एडीएम सूरज सिंह नेगी और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्रोई सहित पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं सीएमएचओ धर्म सिंह मीणा बरवाड़ा अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. चिकित्सा विभाग घायलों के उपचार के लिए जी जान से जुड़ा हुआ है.
Reporter: Arvind Singh
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!