ESIC News: मंत्रालय ने बताया, 'धनवंतरी मॉड्यूल के साथ-साथ बीमा मॉड्यूल के यूजर्स के लिए कनेक्शन पूल में काफी वृद्धि हुई है.' इसके अलावा, ईएसआईसी (ESIC) का 'धनवंतरी मॉड्यूल' अस्पतालों और डिस्पेंसरी को रोगी रिकॉर्ड, पिछले मामलों की हिस्ट्री आदि की बेहतर उपलब्धता के साथ सक्षम बनाता है.
Trending Photos
ESIC News: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की तरफ से बताया गया कि लाखों लोगों के लिए हेल्थकेयर सर्विस और डिलीवरी मेकैनिज्म को बेहतर बनाने के लिए मंत्रालय ने अपने इंफोर्मेशन और आईटी सिस्टम में सुधार किया है. श्रम और रोजगार मंत्रालय के अनुसार, धनवंतरी हॉस्पिटल इंफोर्मेशन सिस्टम (HIS) का अब ईएसआईसी (ESIC) अस्पतालों और डिस्पेंसरी में तेजी से यूज किया जा रहा है, जिसे अपनाने में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इससे हेल्थकेयर प्रोवाइडर रोगी की देखभाल और अस्पताल संचालन को बेहतर ढंग से मैनेज कर पा रहे हैं.
यूजर्स के लिए कनेक्शन पूल में वृद्धि हुई
मंत्रालय ने बताया, 'धनवंतरी मॉड्यूल के साथ-साथ बीमा मॉड्यूल के यूजर्स के लिए कनेक्शन पूल में काफी वृद्धि हुई है.' इसके अलावा, ईएसआईसी (ESIC) का 'धनवंतरी मॉड्यूल' अस्पतालों और डिस्पेंसरी को रोगी रिकॉर्ड, पिछले मामलों की हिस्ट्री आदि की बेहतर उपलब्धता के साथ सक्षम बनाता है, जिससे बेहतर रोगी देखभाल सुनिश्चित होती है. चालू वित वर्ष की शुरुआत से कुल लेन-देन की संख्या में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह लगातार बढ़ रही है.
ESIC ने अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड किया
ईएसआईसी (ESIC) ने बताया, 'सितंबर, 2024 में यूजर्स की संख्या 10 गुना बढ़ाने के बाद, रिपोर्ट की गई घटनाओं की संख्या घटकर एक तिहाई रह गई है. 1.5 करोड़ लेनदेन के लिए ऐसी घटनाओं की कुल संख्या केवल 93 है.' ईएसआईसी (ESIC) ने हार्डवेयर, मिडलवेयर, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क सिस्टम सहित अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड किया है, जिससे सिस्टम सभी ईएसआईसी सुविधाओं में हितधारकों के लिए ज्यादा तेज, सुरक्षित और इस्तेमाल में आसान हो गया है.
312 करोड़ रुपये की कुल लागत
यह बदलाव मौजूदा सिस्टम इंटीग्रेटर के साथ चल रहे संचालन और मेनटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट का अभिन्न अंग है, जिसकी कुल लागत 312 करोड़ रुपये 3 साल के लिए है. इस बीच, ईएसआईसी मोबाइल ऐप को भी पहले से ज्यादा यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस देने के लिए सुधारा गया है. इस ऐप में कुछ एडिशनल फीचर्स को भी जोड़ा गया है.
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग में शानदार वृद्धि देखी गई है, जिसमें 2022 से 2023 तक 200 प्रतिशत की वृद्धि और 2023 से 2024 तक 177 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल अक्टूबर के दौरान कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के तहत करीब 17.80 लाख नए कर्मचारियों को जोड़ा गया है. ईएसआई योजना 165 अस्पतालों, 1,590 डिस्पेंसरी, 105 डिस्पेंसरी कम ब्रांच ऑफिस और करीब 2,900 लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों के तहत मेडिकल केयर प्रदान करती है.