Sawai Madhopur: मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय ईदगाह के पास बीती रात 8:30 बजे के लगभग आयुषी इंटरप्राइजेज के मालिक कैलाश चंद जिंदल और पदम जिंदल पर दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के द्वारा चाकू से हमला कर सवा लाख रुपए की नगदी सहित दुकान के दस्तावेज लूट कर ले जाने का मामला सामने आया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना को लेकर पीड़ित व्यापारी कैलाश चंद जिंदल ने पुलिस को रिपोर्ट सौंप कर बताया कि बीती रात 8:30 बजे के लगभग दुकान का शटर बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दरमियान दैनिक कागजात व अन्य दस्तावेज और 1 लाख 25 हजार के करीब रुपयों से भरा थैला पीड़ित कैलाश चंद जिंदल के छोटे भाई पदम जिंदल के पास मौजूद था.


ये भी पढ़ें- करंट से दो संविदाकर्मियों की मौत के मामले में टूटा गतिरोध, प्रशासन की समझाइश के बाद बनी सहमति


उस वक्त बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने पदम जिंदल के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया और नकदी व दुकान संबंधी दस्तावेज से भरा थैला लेकर फरार हो गए. पीड़ित कैलाश चंद जिंदल ने नकाबपोश बदमाशों से भाग कर अपनी जान बचाई और शोर करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं आरोपियों की तलाश की मगर आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित कैलाश चंद्र जिंदल की रिपोर्ट पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
 



Reporter-Arvind Singh


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.