बामनवास विधायक इंदिरा मीणा आज बौंली दौरे पर रहीं. विधायक इंदिरा मीणा ने आज क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. साथ ही नगर पालिका मुख्यालय पर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया. सर्वप्रथम विधायक इंदिरा मीणा ने बौंली नर्सरी के समीप राजकीय महाविद्यालय के लिए साडे 4 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन भवन का भूमि पूजन किया. कार्यक्रम समारोह के दौरान विधायक इंदिरा मीणा का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान विधायक इंदिरा मीणा ने कॉलेज प्रशासन व छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद विधायक इंदिरा मीणा निवाई रोड पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से आयोजित समारोह में पहुंची. जहां अधिशासी अभियंता मदन सिंह गुर्जर सहित कई अधिकारियों ने विधायक का भव्य स्वागत किया. विधायक ने यहां 56 करोड 32 लाख की लागत से बनने वाले निवाई-बौंली-जस्टाना स्टेट हाईवे 117 का विधिवत पूजन कर शिलान्यास किया. स्थानीय लोगों ने स्टेट हाईवे का काम शुरू होने को लेकर विधायक मीणा का आभार जताया.


विकास कार्यों के शिलान्यास की कड़ी में विधायक इंदिरा मीणा नगर पालिका कार्यालय पहुंची जहां नगर पालिका के उद्घाटन समारोह में विधायक इंदिरा मीणा का भव्य स्वागत किया गया. चेयरमैन कमलेश जोशी व सभी पार्षदों ने विधायक इंदिरा मीणा का स्वागत किया. जिसके बाद विधायक ने नगरपालिका का औपचारिक उद्घाटन किया.


कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि क्षेत्र में विगत 4 वर्षों में जनता की मांग के अनुसार सतत विकास कार्य करवाए गए हैं जिनका धरातलीकरण उनका पहली प्राथमिकता है. ऐसे में लगातार स्वीकृत विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया जा रहा है. शेष कार्यकाल में भी विधायक इंदिरा मीणा ने अभूतपूर्व विकास का भरोसा जताया. कार्यक्रम के दौरान एसडीएम बद्रीनारायण मीणा, एसएचओ कुसुम लता मीणा, किसान क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष मुरली राम गुर्जर,कांग्रेस नेता अफजलखान,बत्तीलाल गुर्जर, सरफराज चौधरी,नगर अध्यक्ष रामअवतार मंगल,सलीम मिर्जा, जिला परिषद सदस्य बाबूलाल नानतोडी,शाहरुख खान,नियाज अहमद सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे.


Reporter- Arvind Singh


ये भी पढ़े..


राजस्थान समिट में अडाणी भी करेंगे शिरकत, CM गहलोत बोले- इंडस्ट्रियल हब बनेगा प्रदेश


रामलीला में 8 साल का बच्चा सीता के रोल में कर रहा कमाल, अभिनय देख लोग कर रहे वाह-वाह