सवाई माधोपुर: टेरर फंडिंग मामले में PFI का कनेक्शन सामने आने के बाद एनआईए द्वारा देश भर में PFI के खिलाफ की जा रही छापेमार कार्रवाई को लेकर आज सवाई माधोपुर में पुराने शहर स्थित जामा मस्जिद के समक्ष PFI के कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान PFI के कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार एंव आरएसएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विरोध प्रदर्शन के दौरान PFI के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार देश की सीआईडी सीबीआई, आईबी और एनआईए जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर कर रही है और PFI के कार्यालयों पर छापेमारी कर पदाधिकारियों को अवैध तरीके से गिरफ्तार कर उन्हें परेशान किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: कोविड स्वास्थ्य सहायक फिर से आंदोलन की राह पर, शहीद स्मारक पर दिया धरना


संगठन का एक-एक कार्यकर्ता झुकने वाला नहीं- पदाधिकारी


PFI के पदाधिकारियों का कहना है कि आरएसएस और भाजपा द्वारा बेबुनियादी आरोप लगाकर PFI का बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जिसमें वे कभी सफल नहीं हो सकते. उनका कहना है कि भाजपा हर उस ताकत को दबाने का प्रयास करती है जो उनके खिलाफ बोलता है, लेकिन PFI भाजपा की इस ताकत के सामने नहीं झुकेगी और अपनी आवाज बुलंद रखेगी.


उनका कहना है कि PFI का एक-एक कार्यकर्ता जब तक हिंदुस्तान में जिंदा है तब तक वो देश को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ता रहेगा. प्रदर्शन के दौरान PFI जिलाध्यक्ष ज़ाहिद चौधरी ,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष असलम खान ,सचिव रहिश जैदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.