डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पहुंचे सवाई माधोपुर, कहा- करेंगे राजस्थान की 25 सीटों पर जीत दर्ज
Sawai Madhopur News: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ससम्मान लोगों के बीच जाकर पीएम की योजनाओं का प्रचार करें.
Sawai Madhopur News: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. उपमुख्यमंत्री के सवाई माधोपुर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने उनका स्वगत एवं सत्कार किया. उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने भाजपा द्वारा लोकसभा चुनावों के मध्यनजर जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड स्थित होटल अनंता पैलेस में आयोजित प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की.
कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों एंव भाजपाइयों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है. उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ससम्मान लोगों के बीच जाकर पीएम की योजनाओं का प्रचार करें, 140 करोड़ लोग मोदी का परिवार है , 10 साल के कार्यकाल में विश्व पटल पर राष्ट्र को पहचान मिली है.
मोदी के सपने और विजन को पूरा करने के लिए मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री जरूरी है. भाजपा का सपना और मोदी का सपना सब मिलकर राष्ट्र निर्माण को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 3 महीने पहले बनी डबल इंजन की सरकार बखूबी से अपना काम कर रही है और अभी 2% डीजल और पेट्रोल की रेट कम की है.
डिप्टी सीएम ने अबकी बार 400 पार और राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने का आहवाहन किया. प्रबुद्धजन संवाद कायर्क्रम के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भाजपा पदाधिकारियों के साथ रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान त्रिनेत्र गणेश के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के बाद डिप्टी सीएम कृषि मंडी में आयोजित व्यापारी संवाद कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने व्यापारियों से संवाद किया और केंद्र एंव राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान व्यापारियों ने डिप्टी सीएम को अपनी समस्याओं से रूबरू कराया और समस्याओं के समाधान की मांग की. इस पर उन्होंने व्यापारियों को उनकी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया.
इस दौरान सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया , संभाग सहप्रभारी सोमकान्त शर्मा ,लोकसभा संयोजक नरेश बंसल, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यक्रता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः Khatu Shyam Ji: श्याम के रंग-बिरंगे रंग में रंगी छोटीकाशी, भजनों पर थिरकते नजर आए भक्त
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 17 मार्च से बदल जाएगा मौसम, जानें अपने इलाके का हाल