सवाई माधोपुर: भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे रेस्पॉन्स के बाद कांग्रेस नेताओं में नई जान और चेहरे पर मुस्कान आ गई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सफर लगातार जारी है. राजस्थान में यात्रा के नौंवे दिन यात्रियों का स्वागत बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने किया. कांग्रेस नेता और जनरल सेक्रेटरी कम्युनिकेशन जयराम रमेश भी यात्रा के स्वागत से प्रभावित दिखे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयराम रमेश ने कहा कि यात्रा के स्वागत के दौरान सुबह तकरीबन साठ फीसदी महिलाएं थीं. रमेश ने कहा कि इससे पहले केरल के कोचीन में और महाराष्ट्र के नान्देड़ में भी इसी तरह का स्वागत हुआ था. आज हुए यात्रा के स्वागत के लिए जयराम रमेश ने गोविन्द डोटासरा और दानिश अबरार का धन्यवाद जताया. रमेश ने कहा कि राजस्थान में कोटा और सवाईमाधोपुर दोनों ही जगह यात्रा का अच्छा स्वागत हुआ, इससे भारत यात्रियों में भी उत्साह है.


यह भी पढ़ें: भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में आपस में उलझीं महिला कार्यकर्ता, देखें मारपीट का वीडियो


राहुल गांधी की यात्रा वाजिब- पायलट


वहीं, सचिन पायलट भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बताया कि जिन मुद्दों को लेकर राहुल यात्रा कर रहे हैं वह वाजिब है. इसमें महिलाएं, युवा अपनी भागीदारी निभा निभा रहे हैं. प्रदेश समेत पूरे देश में यात्रा को पूरा समर्थन मिल रहा है.जहां-जहां से यात्रा निकल रही है वहां पर लोगों का अपार स्नेह दिख रहा है. भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को और मजबूती प्रदान करेगी. सचिन पायलट ने हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम पर भी अपनी बात रखी. भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगाई हमने ना कि भाजपा को हराया बल्कि पूरी तरह सफाया कर दिया आगे के लिए बेहतर संकेत हैं.


यह भी पढ़ें: दूषित पानी को लेकर कलेक्टर ने एसई के घर का पानी किया बंद, इंजीनियर्स ने शुरू की हड़ताल


राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला


इससे पहले सोमवार (12 दिसंबर) को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हिंदुस्तान के करोड़ों युवाओं के सपने टूट गए. अग्निवीर योजना में 4 साल काम करो फिर जूता मार के निकाल देंगे. अग्निवीर योजना सैनिकों का घोर अपमान है. अग्निवीर वालों को सैनिक का सम्मान नहीं मिलेगा.