Rajasthan Politics: राजस्थान की BJP सरकार के 1 साल के कार्यकाल को लेकर सवाई माधोपुर में कांग्रेस द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई. सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता को भरतपुर सांसद संजना जाटव ,बामनवास विधायक इंदिरा मीणा, राजस्थान कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष राखी गौत्तम एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर ने संबोधित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस की महिला नेताओं ने प्रदेश की BJP सरकार के एक साल के कार्यकाल को असफल बताया. साथ ही कहा कि प्रदेश की BJP सरकार अपने एक साल के कार्यकाल में पूरी तरह से फेल साबित हुई है.



उन्होंने प्रदेश की BJP सरकार पर पूर्व की कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने एवं कई योजनाओं के नाम बदलने के आरोप लगाये. साथ ही कहा कि BJP के एक साल के शासन काल में प्रदेश में हर क्षेत्र में अराजकता बढ़ी है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. मुख्यमंत्री के गृह जिले में हत्या और बलात्कार के मामलों में 10 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. 



उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं और बालिकाएं सुरक्षित नहीं है. अपहरण ,दुष्कर्म ,हत्या जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली BJP सरकार में एक साल में ही भ्रष्टाचार चरम पर है.



उन्होंने कहा कि BJP पेपर लीक का ढिंढोरा पीटकर सत्ता में आ गई लेकिन अभी तक पेपर लीक मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई है. कांग्रेस सरकार ने जिन आरोपियों को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार करवाया था उन्हें भी छोड़ा जा रहा है. पेपर लीक के मामले में जनता से झूठे वादे करके BJP सत्ता हासिल करने में तो कामयाब हो गई लेकिन कार्रवाई करने में पीछे देख रही है.



उन्होंने कहा कि BJP युवाओं को नौकरी देने के वादे कर रही है लेकिन हकीकत में BJP कांग्रेस द्वारा की निकाली गई भर्तियों को गिनाकर झूठी वाहवाही लूटी रही है. BJP ने सफाईकर्मियों तक की भर्ती निरस्त कर दी और भर्तियों के नाम पर झूठ बोल रही है.



इस दौरान सांसद संजना जाटव और विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि BJP के देश के गृहमंत्री अमित शाह बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्णी कर रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं. उन्होंने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे तब तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और विरोध प्रदर्शन करती रहेगी.



उन्होंने कहा कि BJP के एक साल के कुशासन से प्रदेश की आमजनता त्राहिमाम करने में लगी है. BJP नेताओं की इनके मंत्री ही नहीं सुनते और ना ही अधिकारी सुन रहे हैं.



किरोड़ी लाल मीणा का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री को ये ही पता नहीं की वे मंत्री भी है या नहीं.  विधानसभा में जब कृषि मामलों को लेकर सवाल किया जाता है तो कोई और ही मंत्री उनके जवाब देते हैं.



उन्होंने कहा कि BJP ने एक साल में ही प्रदेश का बंटा धार कर दिया. राइजिंग राजस्थान के नाम पर भी BJP कोई बड़ा खेल करने की तैयारी में है. BJP प्रदेश की जनता को लूट रही है. प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही. कांग्रेस ने BJP के 1 साल के कार्यकाल को पूरी तरह से फेल ओर कुशासन भरा बताया.