Ranthambore National Park: भालू ने टाइगर को खदेड़ा, नजारा देख आप भी हो जाएंगे हैरान
Ranthambore National Park: वन्यजीवन वाकई कई तरह के अचंभो से भरा हुआ है, इसका एक नजारा रणथंभौर नेशनल पार्क में फिर से देखने को मिला. कहने को तो बाघ को जंगल का राजा कहते है और बाघ का जंगल राज चलता है.
Sawai Madhopur: वन्यजीवन वाकई कई तरह के अचंभो से भरा हुआ है, इसका एक नजारा रणथंभौर नेशनल पार्क में फिर से देखने को मिला. कहने को तो बाघ को जंगल का राजा कहते है और बाघ का जंगल राज चलता है. बाघ जंगल मे अन्य वन्यजीवों का शिकार करता है, लेकिन रणथंभौर के जोन नम्बर दो में भ्रमण पर गए पर्यटकों को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर पर्यटक अचंभित हो गए.
यह भी पढ़ें- पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना है ये बैंक, सिर्फ महिलाएं हैं कर्मचारी, एक भी नहीं डिफॉल्टर
रणथंभौर के जोन नंबर दो में एक भालू ने बाघ पर हमला करने का प्रयास किया. इतना ही नहीं भालू ने बाघ का काफी दूर तक पीछा किया. इस दौरान भालू के डर से जंगल का राजा बाघ भागता हुआ दिखाई दिया. पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों ने यह नजारा अपने कैमरों में कैद कर लिया. हालांकि वाइल्डलाइफ में इस तरह की घटनाएं होना आम बात है, लेकिन भालू की हुंकार के आगे वनराज का डर कर भागना पर्यटकों को खासा रास आया और पर्यटक इस नजारे को देखकर रोमांचित हो उठे.
Report- Arvind Singh