Sawai Madhopur: वन भूमि पर दबंगों का अतिक्रमण,ट्रेन की चपेट में आ सांभर की हुई मौत
Sawai Madhopur: मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती रणथंभौर बाघ परियोजना के तालड़ा रेंज के मलारना स्टेशन वन चौकी के आसपास इन दिनों दबंगों के द्वारा जेसीबी से खाई खोदकर धड़ल्ले से वन भूमि में अतिक्रमण कर अवैध पेड़ों की कटाई की जा रही है.
Sawai Madhopur: मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती रणथंभौर बाघ परियोजना के तालड़ा रेंज के मलारना स्टेशन वन चौकी के आसपास इन दिनों दबंगों के द्वारा जेसीबी से खाई खोदकर धड़ल्ले से वन भूमि में अतिक्रमण कर अवैध पेड़ों की कटाई की जा रही है. जिसके चलते वन्यजीव रेलवे ट्रैक की तरफ भटक रहे हैं. जिससे रविवार को एक सांभर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.
दबंग के द्वारा वन भूमि में अतिक्रमण
स्थानीय निवासी जलधारी गुर्जर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रणथंभौर बाघ परियोजना के तालड़ा रेंज के मलारना स्टेशन वन चौकी के आसपास दबंगों के द्वारा जेसीबी से खाई खोदकर धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है. दबंगों के द्वारा यहां वन विभाग की चौकी से चंद कदमों की दूरी पर जेसीबी चलाकर वनभूमि में खाई खोदी गई, परंतु वन विभाग बेखबर होकर सोता रहा. जिससे वन विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
सांभर आया ट्रेन के चपेट में
दबंगों के द्वारा चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर जेसीबी चलाकर बड़े स्तर पर खाई खोदी गई और अवैध पेड़ों की कटाई की गई जिससे वन्य जीव जंगल से निकलकर रेलवे ट्रैक की तरफ पलायन कर रहे हैं. जिससे रविवार को एक सांभर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति खासा आक्रोश व्याप्त है.
मामले को लेकर वन्य विभाग के रेंजर राम खिलाड़ी मीणा से बात की गई तो पूरे मामले से अनभिज्ञ नजर आए. उन्होंने कहा कि वन भूमि में किसने खाई खोदी मेरी जानकारी में नहीं है मामले की जानकारी कर वन भूमि में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:अवैध अफीम तस्करी के तीन आरोपियों को 15 साल की सजा,विशेष अदालत ने की कार्रवाई