Bamanwas: संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा रहे बौंली दौरे पर, राजस्व और अन्य रिकार्ड का किया निरीक्षण
Bamanwas: संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा बीते दिन बौंली दौरे पर रहे. वर्मा ने एसडीएम कार्यालय पर रूटीन इंस्पेक्शन के दौरान उपखंड अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Bamanwas: संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा बीते दिन बौंली दौरे पर रहे. वर्मा ने एसडीएम कार्यालय पर रूटीन इंस्पेक्शन के दौरान उपखंड अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. लगभग 2 घंटे से अधिक चले सघन निरीक्षण के दौरान वर्मा ने राजस्व और अन्य रिकार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही लंबित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर एसडीएम बद्रीनारायण मीणा को दिशा-निर्देश दिए.
राजस्व संबंधित प्रकरणों को लेकर संभागीय आयुक्त ने तहसीलदार राजेश मीणा को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त वर्मा ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की है. साथ ही सभी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार और धरातलीकरण पर फोकस करने के निर्देश दिए. वर्तमान में चल रही लंपी स्किन डिजीज को लेकर भी वर्मा ने स्थानीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की है. महामारी के दौरान प्रशासनिक प्रबंधन को लेकर संतोष जाहिर करते हुए वर्मा ने आवश्यक सुझाव दिए. वर्मा ने लंपी डिजीज के चिकित्सकीय प्रबंधन को लेकर भी फीडबैक लिया है.
यह भी पढ़ें - Congress President : कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी, 22 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का व्यक्ति चुना जाना तय
चिरंजीवी हेल्थ योजना को लेकर विशेष रूप से चर्चा करते हुए संभागीय आयुक्त वर्मा ने वंचित परिवारों को योजना जोड़ने और योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. मीडिया से रूबरू होते हुए संभागीय आयुक्त वर्मा ने क्षेत्र के लोगों से चिरंजीवी हेल्थ योजना का लाभ उठाने की अपील की है. दूरस्थ क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को पहुंचाने, क्षेत्र में कुशल प्रशासन देने और आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करने को लेकर संभागीय आयुक्त वर्मा ने उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण मीणा को दिशा-निर्देश दिए. वर्मा ने विभिन्न पत्रावलीयों और रिकॉर्ड सहित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की है. गौरतलब है कि संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा बीते दिन रूटीन इंस्पेक्शन के दौरान क्षेत्र के दौरे पर थे.
Reporter: Arvind Singh
खबरें और भी हैं...
इन्वेस्टमेंट समिट: माइंस क्षेत्र में 3057 करोड़ का हुआ निवेश, खुली रोजगार की राह
NIA Raid: बारां मे सुबह 4 बजे एनआईए ने की छापेमारी, एसडीपीआई के जिला सचिव को किया गिरफ्तार