Sawai madhopur Crime News:राजस्थान के सवाई जिले के बहरावंडा कलां थानांतर्गत किशनपुरा छाहरा गांव में खेतों में फसल बुआई करने गए दलित परिवार के साथ दबंगो द्वारा जमकर मारपीट किये जाने का मामला देखने को मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गौरतलब है कि कुछ महीने पहले दलित समुदाय के सामाजिक समारोह में ट्रेक्टर ट्राली लेकर गए दूसरे समाज के के युवक का मर्डर हो गया था. वहीं 24 घण्टे में ही पुलिस ने हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया था, लेकिन तब से ही दलित समाज के लोग जिनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.



उनके साथ दबंग आये दिन मारपीट करते है.दबंगो द्वारा जबरन उनकी जमीनों पर कब्जा करके खेतों में फसल खराब की जा रहीं है.दूसरी तरफ एक परिवार ने जैसे तैसे हिम्मत करके पुलिस से खाली पड़े खेतो में फसल बुआई करने की दरखास्त दी. बहरावंडा कलां थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ते के साथ पीड़ित खेतों में फसल बुआई के लिए गए, तो दबंग परिवार की महिलाओं ने हमला कर दिया.



 इस दौरान बुजुर्ग पीड़िता उसके पति के साथ जमकर मारपीट की गई दूसरी तरफ मौके पर मौजूद पुलिस के साथ भी जमकर हाथापाई हुई.पुलिस दबंगो के सामने बेबश नजर आई और पीड़ित दलित परिवार के साथ दबंग बर्बरता पूर्वक मारपीट करते रहे जैसे तैसे घायलों को सीएचसी बहरावंडा कलां लाया गया.



जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया दूसरी तरफ बहरावंडा कलां थाना पुलिस, खंडार थाना, मय सीओ ग्रामीण सहित जिला मुख्यालय से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाकर हालात काबू में करने की कोशिश की जा रहीं है वहीं दबंगो के खोफ से दलित परिवार अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगह पलायन कर रहे.  



यह भी पढ़ें:बैक का पूर्व कर्मचारी निकला मास्टर माइंड, ATM से लाखों की चोरी करने वाले गिरोह का पर