सवाई माधोपुरः सरकारी योजनाओं पर संभागीय आयुक्त ने ली बैठक, विभागवार समीक्षा रिपोर्ट पर की चर्चा
भरतपुर के संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने गुरूवार को सवाई माधोपुर दौरे पर रहे. संभागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में राज्य में लागू सभी फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की.
Sawai Madhopur: भरतपुर के संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने गुरूवार को सवाई माधोपुर दौरे पर रहे. संभागीय आयुक्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में राज्य में लागू सभी फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की.
प्रदेश में 29 से शुरू होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं को गंभीरत से लेते संभागीयआयुक्त ने उनका व्यापक प्रचार-प्रचार करने के निर्देश दिए. साथ ही प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए पंचायतवार अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए.
इसके अलावा संभागीयआयुक्त ने बारिश के कारण अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की पंचायतों के बीमित किसानों को उनकी खराब फसल का उचित इंश्योरेन्स दिलवाने की बात कही. साथ ही कृषि पर्यवेक्षकों एवं सहायक कृषि अधिकारियों को इंश्योरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधि के साथ जलमग्न क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित बीमित किसानों से प्रपत्र भरवाकर तथा इसका सम्पूर्ण दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए.
साथ ही लंपी बीमारी पर उन्होंने जिले के गौवंश में रोग नहीं फैले इसके लिए पशुओं का टीकाकरण करवाने के निर्देश पशुपालन विभाग के अधिकारी को दिए. संभागीय आयुक्त ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों सहित जनसुनवाई में आने वाले परिवादों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए.
इस दौरान संभागीयआयुक्त ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, इन्दिरा रसोई योजना सहित अन्य राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें.
Reporter: Arvind Singh
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- बूंदी: राजे के लापता वाले बयान के बाद CM गहलोत का हवाई सर्वे, दिखा हर तरफ बर्बादी का मंजर
ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश