Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग की खाद्द सुरक्षा टीम ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीएमएचओ धर्म सिंह मीणा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंची और मन्दिर परिसर में स्थित प्रसाद की दुकानों एवं भंडार गृह तथा गोदामों पर कार्रवाई करते हुए करीब 2000 किलो से भी अधिक फफूंद लगे एवं खराब हो चुके बेसन के लड्डुओं को जब्त कर नष्ट करवाया. सवाई माधोपुर में खाद्द सुरक्षा विभाग की टीम की ये अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर पहुंची खाद्य सुरक्षा टीम 
तिरुपति बालाजी मंदिर सहित देश भर के कई मंदिरों में प्रसाद को लेकर उठे मिलावट के बाद राजस्थान सरकार मंदिरों में चढ़ाएं जाने वाले एंव श्रद्धालुओ को दिए जाने वाले प्रसाद को लेकर एक्शन में है. इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की खाद्द सुरक्षा टीम द्वारा आज लगातर दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी धर्मसिंह मीणा के निर्देश पर आज एक बार फिर खाद्द सुरक्षा टीम खाद्द निरीक्षण विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में खाद्द निरीक्षक बाबूलाल तगाया, वेदप्रकाश पूर्वीय के साथ रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर पहुंची और मन्दिर में चढ़ाएं जाने वाले प्रसार को लेकर कार्रवाई शुरू की. 


2 हजार किलो से अधिक लड्डुओं को कराया गया नष्ट 
इन दौरान टीम ने मंदिर परिसर में बनी दुकानों एवं प्रसाद भंडार गृह तथा दुकानों के सीज किए गए गोदामों से खराब व फफूंद लगे करीब दो हजार किलो से भी अधिक बेसन के लड्डू एवं कच्चा माल जब्त किया और नष्ट करवाया. खाद्य सुरक्षा निरीक्षक वीरेंद्र सिंह में बताया कि टीम एक दिन पूर्व रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर पहुंची थी, जहां करीब एक दर्जन दुकानों से 870 किलो फफूंद लगे बेसन के लड्डू जब्त कर नष्ट करवाये थे. 


साथ ही जो दुकानें एवं भंडार तथा गोदाम बंद मिले थे, उन्हें टीम द्वारा सीज कर दिया गया था. लिहाजा आज एक बार फिर दूसरे दिन खाद्य सुरक्षा टीम रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर पहुंची है और एक दिन पूर्व सीज किए गए गोदामों एवं भंडार गृह को खुलवाकर उसमें रखे खराब व फफूंद लगे करीब दो हजार किलो से भी अधिक बेसन के लड्डू व बेसन के चूरे को नष्ट करवाया गया है.


ये भी पढ़ेंः Rajsamand News: राजसमंद कलेक्टर के रूप में बालमुकुंद असावा ने ली शपथ


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!