Sawai Maddhopur News: बजरी लीज धारक और ग्रामीणों के बीच एक बार फिर गतिरोध बढ़ गया. बजरी लीज धारक के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली संचालकों से पूर्व में 2 हजार रूपए प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी का रवन्ना लिया जा रहा था. परंतु बजरी ठेकेदार के द्वारा पिछले दिनों मनमर्जी कर प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली 3 हजार रुपए की रवन्ना राशि बढ़ाने के बाद अब 4 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली राशि को बढ़ा दिया, जिसके चलते ग्रामीणों में बजरी ठेकेदार के प्रति गुस्सा फूट पड़ा.


बजरी लीज धारक और ग्रामीणों के बीच गतिरोध


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आक्रोशित ग्रामीणों ने बजरी ठेकेदार के प्रति नाराजगी जाहिर करते दुब्बी बनास पुल के नीचे बजरी ठेकेदार के वाहनों को रोककर जाम लगा दिया. जिसके चलते महेश्वरा बनास नदी से बजरी भरकर आ रहे सैकड़ों बजरी से भरे वाहन जाम में फंस गए.


किरोड़ीलाल मीणा जाम स्थल पहुंचे


गुस्साए ग्रामीणों की सूचना के बाद राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा जाम स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ठेकेदार के द्वारा लीज क्षेत्र से बाहर किए जा रहे खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बजरी ठेकेदार को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि रोजगार के लिए स्थानीय लोगों के ट्रैक्टर भी चला जाए.


ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: राजस्थान का सबसे ज्यादा ये इलाका प्रभावित, पोल गिरा...पानी भरा...बिजली गुल,बांध ओवरफ्लो


उन्होंने कहा कि पूर्व में ₹2500 रुपए प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली रवन्ने पर लीज धारक से सहमति बनी थी. परंतु लीज धारक के द्वारा ₹4000 प्रति ट्रैक्टर ट्रॉली रवन्ना राशि बढ़ा दी. जिसको किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा ठेकेदार के द्वारा ट्रक और ट्रेलर से अंडरलोड कर रवन्ना देकर ओवरलोड के रुपए वसूल कर सरकार के टैक्स की चोरी की जा रही है. उन्होंने बनास नदी में जगह-जगह हो रहे स्टॉक की माइनिंग विभाग से जांच कराने की मांग की.


राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने जाम स्थल पर सवाई माधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा, मलारना डूंगर एसडीएम किशन मुरारी मीणा और लीज धारक के प्रतिनिधि से वार्ता कर समस्या समाधान की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी.