Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने जिला मुख्यालय के हम्मीर सर्किल से रणथंभौर दुर्ग तक 14 किमी पैदल मार्च कर त्रिनेत्र गणेश मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लक्खी मेले में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गये भंडारों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को प्रसादी भी वितरित की. विधायक दानिश अबरार ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ हम्मीर सर्किल से रणथंभौर दुर्ग तक करीब 14 किमी तक पैदल मार्च कर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर रास्ते में गणेश मित्र मंडल, गणेश सेवादार समिति, विप्र फाउंडेशन, वेश्य समाज, गणेश युवा मित्र मंडल सहित विभिन्न संगठनों की ओर से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की आवभगत करने के लिए लगाए गए भंडारों पर पहुंचकर प्रसादी वितरित की. विधायक को अचानक भंडारे पर आए देख आयोजकों ने भी उनका आत्मीयता के साथ स्वागत सत्कार किया. विधायक दानिश अबरार के साथ उपजिला प्रमुख बाबू लाल मीना, मलारना डूंगर प्रधान देवपाल मीना, नगर परिषद सभापति विमल महावर, उपसभापति अली मोहम्मद सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.


गणेश मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पैदल निकले विधायक दानिश अबरार हम्मीर सर्किल से चलकर ताज होटल के पास पहुंचे तो रास्ते में लगे एक भंडारे पर भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने विधायक दानिश अबरार से भंडारे पर प्रसादी वितरण का आग्रह किया. गोठवाल के आग्रह पर अबरार ने भंडारे में पहुंचकर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण करने के साथ गोठवाल की कुशलक्षेम भी पूछी. इसके बाद झूमर बावडी के आगे रास्ते में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया से भी मुलाकात की.


Reporter- Arvind Singh


सवाई माधोपुर की बड़ी खबरें पढ़ें- क्लिक करें