सवाई माधोपुर में दिव्यांगजनो के लिए बड़ी पहल, CM गहलोत की घोषणा पर 20 दिव्यांगजनो को स्कूटी वितरित
सवाई माधोपुर: दिव्यांग जनों के लिए प्रमाण पत्र एवं स्कूटी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. दिव्यांगजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा जस्थान देश का पहला मॉडल स्टेट बनेगा, जहां दिव्यांगजनो को 5000 से अधिक स्कूटी का वितरण किया जाएगा.
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रेलवे लोको संस्थान में आज यूथ फॉर फाउंडेशन द्वारा ग्रासरूट एकेडमी कार्यक्रम के तहत सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में दिव्यांग जनों के लिए प्रमाण पत्र एवं स्कूटी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राजस्थान राज्य दिव्यांगजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान जहां यूथ फॉर फाउंडेशन संस्था द्वारा दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र का वितरण किये गए. वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुरूप 20 दिव्यांगजनो को स्कूटी वितरित की गई.
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने दिव्यांग जनों की परिवेदनाएं भी सुनी. इस दौरान राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा का कहना है कि राज्य सरकार हर तरह से दिव्यांग जनों के हित मे काम कर रही है. सरकार द्वारा दिव्यांगजनो के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. आयुक्त ने सरकार द्वारा दिव्यांगजनो के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार दिव्यांगजनो की हर समस्या के समाधान के लिए काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला मॉडल स्टेट बनेगा, जहां दिव्यांगजनो को 5000 से अधिक स्कूटी का वितरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan congress protest: करौली में कांग्रेस का सत्याग्रह, ब्लैक डे फॉर इंडियन डेमोक्रेसी के लगाए पोस्टर
साथ ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत राज्य आयुक्त न्यायालय द्वारा स्वता संज्ञान लेते हुए सभी निजी विद्यालयों को सरकारी विद्यालय की तर्ज पर दिव्यांग छात्र छात्राओं को प्रवेश देने के निर्देश प्रदान किए है. आयुक्त उमाशंकर शर्मा का कहना है कि सभी दिव्यांग बच्चों को शिक्षा का अधिकार पूरी तरह से मिलना चाहिए. आने वाले समय में निशक्तजन आयोग द्वारा सवाई माधोपुर जिले की प्रत्येक पंचायत में एक शिविर लगाकर सभी दिव्यांग जनों को सहयोगी उपकरण वितरित किए जाएंगे. साथ ही शिविर में दिव्यांगजनो की समस्याओं का तुरंत प्रभाव से निस्तारण किया जायेगा.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर व चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता मंदिर में दिव्यांग जनों को दर्शन करने के लिए अलग से विशेष लाइन लगाने एवं रेम्प की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. ताकि मेले के दौरान दिव्यांग जनों को आसानी से भगवान के दर्शन हो सकेंगे. आयुक्त ने सरकारी कार्यालयों में रेम्प बनाने को लेकर कहा कि बहुत ही जल्द एक आदेश पारित कर सभी कार्यालयों में लिफ्ट एंव रेम्प की व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा. ताकि दिव्यंगजनो को किसी भी सरकारी कार्यालय में आने जाने में किसी तरह की परेशानी नही हो.
दिव्यांगजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने ये कहा
दिव्यांगजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में प्रदेश में दिव्यांग जनों के लिए बेहतर कार्य हो रहा है. आने वाले समय में इस कार्य को और गति मिलेगी. उन्होंने पेंशन के मामले को लेकर कहा कि आने वाले समय में सभी दिव्यांग जनों की पेंशन में भी इजाफा होगा ।साथ ही ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर एवं अन्य उपकरणों की संख्या बढ़ाई जाएगी.