Bamanwas: उपखंड क्षेत्र बौंली कि मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के घाटा नेनवाड़ी गांव में तीन दिवसीय देवनारायण मेले का आज समापन हुआ.मेले में आसपास के क्षेत्र के हजारों की तादाद में महिला पुरुष पहुंचे.समापन समारोह के दौरान बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने भी शिरकत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेले के तहत शुक्रवार को रात्रि जागरण का आयोजन हुआ.वहीं शनिवार को घुड़दौड़,मानव दौड़ व नाल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. नाल प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही.जिसमें सचिन विजयी रहे. हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भगवान देवनारायण के दर्शन कर मनौती मांगी.साथ ही क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की. समापन समारोह के दौरान बामनवास विधायक इंदिरा मीणा,किसान क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष मुरली राम गुर्जर सहित कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम स्थल पहुंचे.ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीश बिधूड़ी,महामंत्री रतिराम गुर्जर के नेतृत्व में अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया.


बामनवास विधायक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. विधायक इंदिरा मीणा ने मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर नवनिर्मित बाउंड्री का लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए विधायक इंदिरा मीणा ने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया.विधायक ने शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क सहित सभी क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों को ऐतिहासिक करार दिया.विधायक इंदिरा मीणा ने शेष कार्यकाल में भी चहुंमुखी विकास को प्राथमिकता बताया.विधायक इंदिरा मीणा ने देवनारायण जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने को लेकर राज्य सरकार का भी आभार जताया.


गौरतलब है कि घाटा नेनवाड़ी गांव में पहाड़ी पर स्थित देवनारायण मंदिर में हर वर्ष देवनारायण जयंती पर मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में हजारों की तादाद में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की.कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट की ओर से सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया.वहीं मेले के समापन की औपचारिक घोषणा की गई.


ये भी पढ़ें..


सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ


गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए