Sawai-Madhopur news: कीरतपुरा गांव के ठाकुर जी के मंदिर में मूर्ति चोरी प्रकरण में बामनवास थाना पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. थाना पुलिस ने मूर्ति चोर व मूर्तियां खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से अष्टधातु पीतल की चारों मूर्तियां व सिंहासन बरामद किया है. प्रकरण में कार्यवाही करते हुए बामनवास थाना पुलिस ने आरोपी लवकुश उर्फ लब्बू मीणा पुत्र प्रेमराज निवासी बामनवास पट्टी खुर्द व कलाम खान पुत्र बफाती निवासी मंडावरी, दौसा को गिरफ्तार किया है. कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन व डिप्टी तेज पाठक के निकटतम सुपरविजन में की गई.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SHO मनीष शर्मा ने बताया कि 18 मार्च 2023 को ग्राम कीरतपुरा में स्थित ठाकुर जी मंदिर के मुख्य पुजारी मुरारीलाल शर्मा ने बामनवास थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी कि ठाकुर जी के मंदिर से अष्टधातु की 4 मूर्तियां व सिंहासन चोरी हो गया है. जिस पर बामनवास थाना पर प्रकरण दर्ज किया गया. वहीं टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई.


ये भी पढ़ें- Jhunjhunu police: गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर फोलो करने वाले युवाओं पर पुलिस का शिकंजा, जानिए पूरा मामला 


तकनीकी विशेषज्ञ कॉन्स्टेबल महेंद्र जाखड़ के विशेष सहयोग से मामले में साक्ष्य संकलित किए गए. टीम को सूचना मिली थी कि कीरतपुरा में स्थित ठाकुर जी के मंदिर पर मूर्ति चोरी की घटना स्मेक मादक पदार्थ के आदी होने वाले किसी व्यक्ति द्वारा की गई है. जिस पर पुलिस ने आरोपी लवकुश उर्फ लब्बू को दस्तयाब कर पूछताछ की.


ये भी पढ़ें-  Dungarpur news: कांग्रेस नेता महेंद्र बरजोड पार्टी के खिलाफ , कहा- पार्टी टिकट दे या ना दे, फिर भी लड़ेंगे चुनाव 


जिसके बाद उसने मूर्तियां व सिंहासन चोरी करना व कलाम कबाड़ी वाले को उक्त मूर्तियां बेचना स्वीकार किया. जिसके बाद आरोपी कलाम को भी गिरफ्तार किया गया. बहरहाल पुलिस ने चारों मूर्तियां व सिंहासन एवं ₹600 की नकदी बरामद की है. गठित टीम में एएसआई अब्दुल खलिक, हेड कॉन्स्टेबल रामवीर सिंह,कॉन्स्टेबल महेंद्र जाखड़ व कॉन्स्टेबल कमलेश शामिल रहे.