Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर थाना क्षेत्र में पैसों के विवाद को लेकर तीन दोस्तों ने मिलकर अपनी ही एक दोस्त की हत्या की संगीन वारदात को अंजाम दे डाला . खास बात यह है कि ब्लाइंड मर्डर का खुलासा पुलिस ने नर कंकाल मिलने के 4 दिन के भीतर ही कर दिया और तीनों आरोपियों को बेनकाब कर दिया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के लिए यह वारदात एक बड़ी चुनौती थी. सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने आज वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि वजीरपुर थाना क्षेत्र के मठ गांव निवासी भीम सिंह गुर्जर से उसके ही अन्य तीन दोस्तों का पैसे के लेनदेन का विवाद था .जिसको लेकर तीनों दोस्त एक षडयंत्र पूर्वक योजनाबद्ध रूप से अपने दोस्त भीम सिंह गुर्जर को मठ गांव के जंगल में ले गए. तब योजना को अंजाम देते हुए तीनों दोस्तों ने मिलकर भीम सिंह गुर्जर की हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया और सुनसान जंगल में ही भीम सिंह गुर्जर के शव को डालकर फरार हो गए तथा गांव में सामान्य रूप से रहने लग गए.


इसके बाद विगत 15 मार्च को चरवाहे की सूचना पर पुलिस ने जंगल से नर कंकाल बरामद किया. तब से पुलिस के लिए यह एक बड़ी पहेली और चुनौती बन गया था .पुलिस ने गहन तफ्तीश करते हुए तथा अन्य कई साक्ष्य जुटा ते हुए जांच पड़ताल की .जिस पर पुलिस के हाथ अहम सुबूत लगे .जिस पर वजीरपुर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी हेम सिंह गुर्जर ,मुनेश सिंह जाट, देवेंद्र गुर्जर को धर दबोचा .तीनों ही आरोपियों से जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. एसपी हर्षवर्धन ने वारदात का खुलासा करते हुए कहा कि पैसे के लेनदेन को लेकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस घटना से संबंधित अन्य जानकारियां जुटाने में जुटी हुई है .


ग्राम मठ में अधेड़ का क्षत-विक्षत शव मिला


वजीरपुर उपखंड क्षेत्र के मठ गांव के जंगलों में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर वजीरपुर थाना प्रभारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को वजीरपुर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरपुर में रखवाया. वही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए वजीरपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया इस दौरान चिकित्सालय में काफी संख्या में भीड़ मौजूद रही


वजीरपुर थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें एक चरवाहे से सूचना प्राप्त हुई थी कि मठ के जंगलों में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस को मठ गांव के जंगलों में एक अधेड़ का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. उन्होंने बताया कि शव के अधिकांश हिस्से को जानवर खा गए. शव के पास में मोबाइल और आई कार्ड मिला जिस पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त मठ निवासी भीम सिंह (51) पुत्र रामस्वरूप गुर्जर निवासी मठ के रूप में की.


साथ ही उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी और परिजनों के आने के बाद में शव की शिनाख्त करवाई. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद व पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला सहित अन्य अधिकारी और सवाई माधोपुर से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और टीम के द्वारा साक्ष्य जुटाए गए. मृतक के परिवार के भतीजे अरविंद पुत्र अतर सिंह गुर्जर ने बताया कि उसके चाचा मृतक भीमसिंह विगत 15- से अधिक सालों से सूरत में अपना व्यवसाय मार्बल का कार्य करते थे और 26 फरवरी 2023 को अपने गांव मठ आया था और चाचा निहाल सिंह के यहां अपना बैग रखकर गांव की तरफ चला गया उसके बाद घर पर नहीं आया \.


उसके बाद 5 मार्च को मेरे चाचा की लड़की नीलम ने उसको पड़ोस में रहने वाली महिला के मोबाइल से कॉल किया मोबाइल तो उठा लेकिन उसमें चार पांच व्यक्तियों की आवाज आ रही थी परंतु नीलम से बात नहीं हो पाई और अपने स्तर फोन के माध्यम से हम उसको ढूंढने लगे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी


बुधवार सुबह पुलिस ने सूचना दी कि भीम सिंह का शव क्षत-विक्षत हालत में जंगल में पड़ा हुआ है. वहीं दूसरी ओर भाजपा के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर भी मृतक का पोस्टमार्टम होने से पहले वजीरपुर चिकित्सालय पहुंचे और मृतक के परिवारजनों से घटना की जानकारी लेकर परिवार के सदस्यों को ढाढस बंधाया. परिवार के सदस्यों ने भीम सिंह की हत्या का अंदेशा जताया है.विधायक ने प्रभारी योगेंद्र शर्मा से इस मामले में जानकारी लेकर जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की थाना प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.


मृतक के भतीजे अरविंद में करवाया है और इस मामले में ग्रामीणों की ओर से पोस्टमार्टम होने के बाद ग्रामीण वजीरपुर पुलिस थाने पर पहुंचे और उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद को ज्ञापन सौंपकर तीन दिवस में इस मामले का खुलासा करने की मांग की है अगर तीन दिवस में खुलासा नहीं किया पुलिस ने तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.


ये भी पढ़ें- Reet recruitment 2022: यदि राजस्थान हाईकोर्ट का निर्णय नहीं आता तो क्या करते BSTC व B.ED लाखों छात्र, जानें कैसे मिलती रीट में एंट्री