Sawai Madhopur News: रणथम्भौर दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश मंदिर में आयोजित लक्खी मेला संपन्न, श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन और मेले का आनंद
सवाई माधोपुर के रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय लक्खी मेला शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. मेले में प्रदेश सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए आए.
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर के रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय लक्खी मेला शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. मेले में प्रदेश सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए आए. श्रद्धालु गजानन्द के जन्मोत्सव के लोक गीत गाते एवं नृत्य करते मंदिर तक पहुंचे और त्रिनेत्र गणेश के दर्शन कर अपनी ओर अपने परिवार की कुशलक्षेम की कामना की. इसके बाद श्रद्धालुओं ने रणथम्भौर दुर्ग परिसर के विहंगम दृश्यों को अपने मोबाइलों में कैद किया और सेल्फी ली.
मेले का आनंद और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेले में श्रद्धालुओं ने भगवान त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के बाद मेले में लगी दुकानों से खरीदारी का आनंद लिया. बच्चों ने झूला चकरी पर झूल कर मेले का आनंद लिया, जबकि बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने मेले में लगे भंडारों पर खाद्य सामग्री का भरपूर आनंद लिया. मेला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मेले में स्वच्छता बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता रही. श्रद्धालुओं की जान और माल की सुरक्षा के लिए मेले में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की गई.
मेले में स्वच्छता और सुविधा के पुख्ता इंतजाम
मेले में नियमित रूप से साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा गया. प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चल शौचालयों के साथ-साथ अस्थाई शौचालयों का भी इंतजाम किया गया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भक्तों द्वारा जगह-जगह निःशुल्क भण्डारे लगाए गए, जहां पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं व स्थानीय निवासियों ने भण्डारे में प्रसादी ग्रहण की. प्रशासन द्वारा मेले में श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए निःशुल्क भंडारों पर साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी की गई. मेले में नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा भी ट्रैक्टर ट्रॉली और ऑटो टिपर के माध्यम से समय-समय पर कचरा भरकर निस्तारण किया गया, जिससे मेले में स्वच्छता बनी रही.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!