Sawai Madhopur News: खेत में काम कर रही महिला को सांप ने डंसा, झाड़ फूंक के भरोसे जिंदगी
Khandar, Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में खंडार में खेत में काम करने के दौरान 40 वर्षीय महिला भागोती को जहरीले सांप ने काट लिया. महिला को गांव में देवस्थान पर लेकर गए, जहां झाड़फूंक द्वारा इलाज किया जा रहा है.
Khandar, Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में खंडार तहसील क्षेत्र के बागोरा गांव में कृषि कार्य करने के दौरान 40 वर्षीय महिला भागोती को जहरीले सांप ने काट लिया, जिससे महिला खेत में ही बेहोश हो गई.
परिजन महिला को अचेतावस्था में इलाज के लिए सड़क मार्ग से सीएचसी बालेर लेकर आने लगे पर मुख्य मार्ग पर स्थित नोराड़ रपट पर पानी अधिक होने के चलते सीएचसी नहीं पहुंच सकें. वहीं, महिला को गांव में देवस्थान पर लेकर गए, जहां महिला का झाड़फूंक द्वारा उपचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः राखी पर बहन को लेने आए भाई-पिता पर दामाद ने किया चाकू से हमला, फिर काटा अपना गला
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में कहीं दिनों तक बालेर-बागोरा सड़क मार्ग नोराड़ रपट पर अधिक पानी आ जाने से अवरुद्ध रहता है जिससे गंभीर बीमार, प्रसूरता महिलाओं को समय पर उपचार नहीं मिलने से जान गवानी पड़ती है. समस्या को लेकर कहीं बार जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रशासन को अवगत कराया पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.
उपखंड मुख्यालय से बागोरा गांव करीब 50 किलोमीटर दूर है. वहीं, बालेर कस्बा करीब 8 किलोमीटर दूर पड़ता है. बागोरा गांव के लोग ईलाज के लिए बालेर कस्बे स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर रहते है लेकिन बारिश के दिनों में बालेर-बागोरा सड़क मार्ग के बीच बने नोराड़ रपटे पर बरसाती पानी आ जाने से बागोरा गांव का संपर्क बालेर से कट जाता है और लोग गांव में फस जाते है ऐसे में बीमार, गर्भवती महिलाओं, जहरीले कीड़ों के काटे हुए लोगो को समय पर इलाज नही मिल पाता और कहीं बार लोगों की जान तक चली जाती है.
यह भी पढ़ेंः कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले के विरोध में आंदोलन जारी
बालेर कस्बे स्थित सीएचसी में आसपास के करीब 30 गांव के लोग इलाज करवाने के लिए पहुंचते है लेकिन बरसात के मौसम में कहीं गावों का संपर्क बालेर से कट जाता है और ग्रामीण बालेर नहीं पहुंच पाते, जिसके कारण लोगो को समय पर उपचार नहीं मिलने से जान पर बन आती है.