Rajasthan News: राखी के मौके पर अपनी बेटी को ससुराल से पीहर ले जाने आए पिता-पुत्र पर जमाई ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में आरोपी की पत्नी भी घायल हो गई. इसके बाद उसी चाकू से आरोपी ने खुद का गला काट लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने चारों को JLN अस्पताल पहुंचाया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, जमाई मनोज कुमार ने अपने ससुर राजीव, साले हेमेंद्र और पत्नी बीना पर हमला कर दिया. घटना 2 बजे के आसपास अजमेर के रामगंज थाना इलाके की अजय नगर गुज्जर बास वाली गली की है. रामगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूछताछ कर जानकारी एकत्र की. पुलिस ये मालूम करने का प्रयास कर रही है कि हमला किन कारणों से किया गया. बताया जा रहा है कि हमले में 3 लोग गंभीर घायल हैं.
Trending Now
पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद
रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि अजय नगर निवासी मनोज उर्फ टिंकू और उसकी पत्नी बीना गुज्जर बास स्थित अपने घर पर थे. उसके ससुर राजीव और साला हेमेंद्र पाली से घर आए हुए थे. पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. इस दौरान आपस में चाकूबाजी की घटना सामने हुई. इसमें मनोज, राजीव और हेमेंद्र गंभीर घायल हो गए, जिनका हॉस्पिटल में उपचार जारी है. मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है. आपसी विवाद सामने आ रहा है. हालांकि, जांच जारी है.