Sawai Madhopur News : राज्य सरकार के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर जिले में भी 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक महंगाई राहत कैम्प आयोजित किये जायेंगे. आगामी दिनों में जिले में आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैम्प को लेकर आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉक्टर सूरज सिंह नेगी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेसवार्ता के दौरान एडीएम ने मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुवे बताया कि जिले में 24 अप्रेल से आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैम्प में दो तरह के केम्प आयोजित किये जायेंगे, स्थाई केम्प व अस्थाई केम्प, एडीएम ने बताया कि जिले में 40 स्थाई कैम्प लगाए जाएंगे. इन स्थाई कैम्पों के लिए राजकीय अस्पतास, गैस एजेन्सी, बस स्टेण्ड प्रमुख बाजार, शॉपिंग माल, रेल्वे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट, पंचायत समिति, नगर पालिका व अन्य राजकीय/सार्वजनिक स्थल इत्यादि का चयन किया गया है.


साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत एंव नगर परिषद क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में दो दिवसीय अस्थाई केम्प लगाए जाएंगे. एडीएम ने बताया कि महंगाई राहत केम्प के दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा इस दौरान लाभार्थियों को टोकन दिया जायेगा, साथ ही महंगाई राहत केम्प के दौरान प्रशासन शहरों एंव प्रशासन गाँवो के संग अभियान की तरह ही एक ही जगह पर आमजन के सभी आवश्यक काम किये जायेंगे.


एडीएम ने बताया कि 24 अप्रेल से आयोजित होने वाले महंगाई राहत केम्प के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है, ताकि केम्प के दौरान अधिक से अधिक लोगो को राहत एंव लाभ दिया जा सके, प्रेसवार्ता के दौरान एसडीएम कपिल शर्मा भी मौजूद रहे.


10 जनकल्याणकारी योजनाएं, आमजन को मिलेगा संबल


1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना
2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह)
3. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह)
4. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
5. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 दिवस अतिरिक्त)
6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिवस)
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन प्रतिमाह)
8. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (अब 25 लाख रुपये का बीमा)
10. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (अब 10 लाख रुपये का बीमा)


यह भी पढे़ं-


 ERCP को लेकर शेखावत का राजस्थान सरकार पर प्रहार, 'कांग्रेस के लिए महज चुनावी मुद्दा'


बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के बाद किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, मची खलबली