सवाई माधोपुरः शारीरिक शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, अपनी मांगों के समर्थन में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर जिले के शारीरिक शिक्षकों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया . साथ ही अपनी मांगों के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा .
SawaiMoadhpur: सवाई माधोपुर जिले के शारीरिक शिक्षकों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया . साथ ही अपनी मांगों के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा . ज्ञापन के माध्यम से शारीरिक शिक्षकों ने बताया कि, प्रशासन के जरिए विद्यालय में पदस्थ शारीरिक शिक्षकों को बीएलओ के कार्य में लगा दिया गया है, जिसके चलते स्कूलों में आयोजित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है .
यह भी पढ़ेंः भाई-बहन को परिजनों ने बात करने से किया मना, दोनों ने डिग्गी में कूदकर की आत्महत्या
शारीरिक शिक्षकों ने बताया कि, आने वाले दिनों में विद्यालयों में ग्रामीण ओलंपिक खेल होना प्रस्तावित है. ऐसे में जिन शारीरिक शिक्षकों को बीएलओ के कार्य के लिए लगाया गया है. उन्हें ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियों के लिए समय ही नहीं मिल पा रहा है. शारीरिक शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से जिले के शारीरिक शिक्षकों को बीएलओ के कार्य मुक्त करने की मांग की है.
Reporter: Arvind Singh
सवाई माधोपुर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर
यह भी पढे़ं- यहां देखिए उर्फी जावेद के अब तक के सबसे बोल्ड वीडियोज, एक में तो बंद कर लेंगे आंखें