Sawaimadhopur News: बामनवास नगरपालिका मुख्यालय पर अतिक्रमण के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. प्रशासनिक अमले ने लगभग 225 से अधिक अतिक्रमण ध्वस्त किए. इस दौरान 23 पक्के मकान, 48 चबूतरे,34 चारदीवारीया,12 दुकाने, 8 थडियां,दर्जनों तारबंदी,मेडबंदी आदि अतिक्रमण पर प्रशासन का पीला पंजा चला. करवाई के दौरान मौके पर संवेदनशील माहौल बना हुआ है. मौके पर पुलिस बल व आरएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं. कार्रवाई तहसीलदार बृजेश मीणा के नेतृत्व में अंजाम दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बामनवास तहसीलदार बृजेश मीणा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में होकर गुजर रहे बामनवास- मेहंदीपुर बालाजी मेगा हाईवे निर्माण कार्य के दौरान सड़क चौड़ाईकरण को लेकर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. तकरीबन आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीन व एलएण्डटी मशीनों के माध्यम से हाईवे के सीमा क्षेत्र में आ रहे अतिक्रमणों को हटाया गया है. कार्रवाई के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी व ईओ दीपक चौहान सहित बामनवास पुलिस मौजूद रही.तहसीलदार बृजेश मीणा ने बताया कि कल शुरू हुई  कार्रवाई लगातार जारी है.अब तक सवा दो सौ से अधिक अतिक्रमण हटा दिए गए हैं और आज दोपहर तक मौका फर्द तैयार कर जिला कलेक्टर को प्रेषित की जाएगी.


नया कियोस्क बनाकर आवंटित करने का आश्वासन
कार्रवाई के दौरान कई बार प्रशासनिक अमले को स्थानीय लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा. कियोस्क धारक ज्ञान चंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि नाप में ना आने के बावजूद मनमाने तरीके से उनको आवंटित किया गया कियोस्क तोड़ा गया है हालांकि प्रशासन ने कियोस्क धारक को नया कियोस्क बनाकर आवंटित करने का आश्वासन दिया. पक्के अतिक्रमण तोड़े जाने के दौरान मुख्य सड़क सेंटर नाप को लेकर भी कई बार विवाद की स्थिति पैदा हुई.


मकान मालिकों का आक्रोश 
तहसीलदार बृजेश मीणा व प्रशासनिक अमले ने स्थानीय लोगों से बार-बार समझाइश कर  कार्रवाई  को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों की मानें तो बामनवास नगरपालिका मुख्यालय पर पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई अंजाम दी गई है. प्रशासन द्वारा पक्के निर्माण तोड़े गए हैं. जिसे लेकर मकान मालिकों ने आक्रोश भी जाहिर किया है. वहीं तहसीलदार बृजेश मीणा ने बताया कि उक्त  कार्रवाई नियमानुसार व उचित मापदंडों के अनुरूप अंजाम दी गई है.


यह भी पढें- सवाई माधोपुर: ऑनलाइन सट्टाबाजी के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने उठाया बड़ा स्टेप, 13 मोबाइल, 12 ATM कार्ड सहित करीब 60 लाख रुपए जब्त