SawaiMadhopur News:अवैध बजरी परिवहन को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर बौंली थाना पुलिस ने संज्ञान लिया है. एएसीपी दिनेश यादव के निर्देशन में बौली थाना पुलिस ने देवली गांव में कार्रवाई को अंजाम दिया है.थाना पुलिस ने इस दौरान अवैध बजरी से भरा हुआ डंपर जप्त किया. साथ ही चालक को गिरफ्तार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवैध बजरी से भरा डंपर मिला
सब इंस्पेक्टर धर्मपाल चौधरी ने बताया कि एसएचओ अवतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देवली गांव में मुख्य रोड पर दबिश दी. मुखबिर सूचना पर बौंली थाना पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां कुछ बजरी वाहन खेतों के रास्ते इधर-उधर भाग चुके थे.वहीं मौके पर अवैध बजरी से भरा हुआ एक डंपर मिला. 



एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
जांच पड़ताल के बाद अवैध बजरी की पुष्टि होने पर थाना पुलिस ने डंपर को जप्त किया और बौंली थाना परिसर में लाकर खड़ा किया. इस दौरान चालक प्यारसिंह पुत्र कानाराम गुर्जर निवासी जयलालपुर को भी गिरफ्तार किया गया. सब इंस्पेक्टर धर्मपाल की रिपोर्ट पर बौंली थाना पर एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.



दो ट्रैक्टर ट्रॉली व एक डंपर जप्त
हाल ही में बौंली के एएसपी पद का कार्यभार संभालने के बाद दिनेश यादव के निर्देशन में बौंली थाना पुलिस अवैध बजरी परिवहन को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. थाना पुलिस ने विगत तीन दिनों में अवैध बजरी परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली व एक डंपर जप्त किया है.



sp के निर्देशन में कार्रवाई लगातार 
थाना पुलिस में हिंदूपूरा,जटावती व देवली गांव में कार्रवाई को अंजाम दिया है.वहीं एसएचओ अवतार सिंह ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.


यह भी पढ़ें:Dungarpur News:रात के सन्नाटे में घर में घुसा पैंथर,5 लोगों पर किया हमला