Dungarpur News:राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के वासुआ गाँव में घर में घुसकर पैंथर द्वारा हमला कर 5 लोगो को घायल करने के मामले में कमरे में बंद पैंथर को रेस्क्यू किया गया.
Trending Photos
Dungarpur News:राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के वासुआ गाँव में घर में घुसकर पैंथर द्वारा हमला कर 5 लोगो को घायल करने के मामले में कमरे में बंद पैंथर को रेस्क्यू किया गया.उदयपुर से पहुंची वन विभाग की ट्रंकूलाइज टीम ने पैंथर को ट्रंकूलाइज कर रेस्क्यू किया गया.
पैंथर को ट्रंकूलाइज कर रेस्क्यू किया
डूंगरपुर जिले के डीएफओ रंगास्वामी ने बताया की आज सुबह एक पैंथर वासुआ गाँव में मोहनलाल के घर में घुस गया था. पैंथर ने इस दौरान हमला करते हुए 5 लोगो को जख्मी कर दिया था.वही लोगो ने पैंथर को घर में बंद कर दिया. सुचना पर चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान, डीएफओ रंगास्वामी, क्षेत्रीय वन अधिकारी नारायण सिंह सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
आधे घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रंकूलाइज कर रेस्क्यू
वहीं घर में बंद पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए उदयपुर से ट्रंकूलाइज टीम को बुलाया गया.इधर करीब 3 घंटे के इतंजार के बाद ट्रंकूलाइज टीम के शूटर डीबी शर्मा मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रंकूलाइज कर रेस्क्यू किया. इसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली.
सुरक्षित मुक्त किया जाएगा
इधर वन विभाग की टीम पैंथर लेकर डूंगरपुर पहुंची जहा उसका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया.डीएफओ रंगास्वामी ने बताया की पैंथर वन क्षेत्र में सुरक्षित मुक्त किया जाएगा.
डूंगरपुर की और खबरें पढ़ें....