सवाई मोधपुर: भारजा बनास नदी में दूसरा हादसा, नहाने गया युवक नदी में डूबा, पसरा मातम
भारजा बनास नदी के एनीकट पर 18 दिन में दूसरा हादसा, दोस्तों के साथ नहाने आया युवक नदी में डूबा.
Sawai Madhopur: मलारना डूंगर उपखंड के गांव के पास बनास नदी के निर्माणाधीन एनीकट में दोस्तों के साथ नहाने आया 20 वर्षीय युवक इनायत खान पुत्र अल्ताफ खान निवासी सूरवाल बनास नदी के बीच गहरे पानी में जाने से डूब गया.
पानी में डूबा युवक
कल शाम बनास नदी में नहाने गया युवक दोस्तों के साथ नहाने गया और गहरे पानी में जाने से डूब गया, परिजनों को घटना की सूचना देर शाम को हुई तब उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी. इस दौरान मलारना डूंगर तहसीलदार किशन मुरारी मीणा, थाना अधिकारी राजकुमार मीणा और सूरवाल थाना अधिकारी अमरेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं हो पाया.
घटनास्थल सूरवाल थाना क्षेत्र में होने से युवक को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ सिविल डिफेंस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सूरवाल थाना पुलिस और सवाई माधोपुर प्रशासन की मौजूदगी में आज रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. सवाई माधोपुर तहसीलदार प्रीति मीणा ने बताया कि बनास नदी में डूबे युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सवाई माधोपुर में ट्रक ड्राइवर ने नहीं दिए पैसे तो पुलिस ने विधायक का आदमी बताकर रात भर की जमकर पिटाई
गौरतलब है कि भारजा बनास नदी के एनीकट पर 18 दिन में यह दूसरा हादसा हुआ है. इससे पहले 31 जुलाई को अजनोटी निवासी 18 वर्षीय युवक आशीष मीणा के डूबने से मौत हो गई थी. बनास नदी के ऊपरी इलाकों में बारिश के चलते एनीकट पर पानी की चादर चल रही है. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग जान जोखिम में डालकर बनास नदी के निर्माणाधीन एनीकट पर नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं. साथ ही पुलिस और प्रशासन ने भी एनीकट पर सुरक्षा को लेकर कोई प्रबंध नहीं किए है. जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं.
सवाई मोधपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें: बामनवास: आठ साल बाद घर लौटी विवाहिता, ऐसा क्या हुआ की लोगों ने कहा-ये है भगवान का चमत्कार
Video: नोहर में कार ने साइकिल सवार 2 बच्चों को मारी टक्कर, ऊंचाई तक उछलकर गिरे सड़क किनारे