Sawai- Madhopur: अयोध्या में बन रहे श्रीराम के भव्य मंदिर को लेकर देशभर में दीपावली सा माहौल बनने लगा है. इसी कड़ी में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा आज सवाई माधोपुर में भी निकाली गई. शोभायात्रा में हजारों की तादाद में महिला पुरुष शामिल हुए. इस दौरान श्री राम के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन स्थित राम जानकी मन्दिर पर विधिवत पूजा आर्चना की गई. जिसके बाद मंदिर परिसर में ही कलश पूजन किया गया. जिसमें दर्जनों की तादाद में साधु संत कार्यक्रम में शामिल हुए. श्री राम जानकी मंदिर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार शर्मा होटल टोंक रोड होते हुए बरवाड़ा बस स्टैंड से अंबेडकर सर्किल पर शोभा यात्रा का समापन किया गया. 


इस दौरान विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा के स्वागत के लिए स्वागत द्वार भी बनाए गए. यहां विश्व हिंदू परिषद,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,भारत विकास परिषद,सहित कई संगठनों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का अभिनंदन किया गया. 


शोभायात्रा में महिला- पुरुष कलश धारण कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरे. बजरिया के बाद शोभायात्रा पुराने शहर में पहुंची. यहां शहर के प्रमुख मार्गों से यह शोभायात्रा निकाली गई. विदित रहे 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने वाली है. जिसके लिए अयोध्या में पूजित अक्षत आए है.



 वहीं भगवान राम मन्दिर का चित्र और विशेष पत्रक आया है. जिसे हर घर में लेकर जाना है. जिन्हें एक जनवरी से सात जनवरी में यह बांटे जाएंगे. अक्षत कलश शोभायात्रा से आज समूचा सवाई माधोपुर धर्म में नगरी के रंग में रंगा नजर आया .


22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम के प्राण प्रतीष्ठी को लेकर अभी से देश भर में उत्सव का माहौल है. देश भर में दीपावली सा माहौल बन गया है. कई जगहों पर मंदिरों में  विधिवत पूजा आर्चना की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: हाइवे पर कई किलोमीटर तक लगा वाहनों का चक्का जाम, यात्री हुए परेशान