Gangapur: सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी कस्बे में एक रेल कर्मचारी  की ट्रेनट्रेन की चपेट में आने के उपरांत इलाके में हालात कुछ वक्त तक तनावपूर्ण हो गए.  जानकारी के अनुसार पीलोदा स्टेशन के निकट कोलीवाडा गंगापुर सिटी का रहने हीरालाल महावर रेल पटरी की पटरी की मरम्मत का काम करता था. अपनी ड्यूटी के दौरान पटरी की मरम्मत करते समय वह सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे उसके परिजन और अन्य लोगों  बेहद आक्रोशित हो गए और रेल कर्मचारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः परीक्षा पे चर्चाः पीएम देंगे एग्जाम टाइम में छात्रों को तनावमुक्त रहने के झुझाव


 मौके की नजाकत को समझते हुए रेलवे के सहायक मंडल अभियंता मलखान सिंह, वरिष्ठ खंड इंजीनियर रेलवे पथ ,उत्तर समय सिंह मीणा मौके पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने लोगों से कड़ी समझाइश की. परिजनों का आरोप है कि रेलवे के अधिकारियों के जरिए हीरालाल को बेवजह बेहद प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे डिप्रेशन में आकर यह हादसा घटित हुआ. ऐसे में परिजनों ने रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है. साथ ही अन्य अधिकारियों के समझाए जाने के पश्चात मामला फिलहाल शांत बताया जा रहा है.


Reporter: Arvind Singh