रेल पटरी की मरम्मत करते वक्त ट्रेन की चपेट में आया कर्मचारी, परिजनों ने जमकर कांटा बवाल
जानकारी के अनुसार पीलोदा स्टेशन के निकट कोलीवाडा गंगापुर सिटी का रहने हीरालाल महावर रेल पटरी की पटरी की मरम्मत का काम करता था. अपनी ड्यूटी के दौरान ट्रेन की पटरी की मरम्मत करते समय वह सामने आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Gangapur: सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी कस्बे में एक रेल कर्मचारी की ट्रेनट्रेन की चपेट में आने के उपरांत इलाके में हालात कुछ वक्त तक तनावपूर्ण हो गए. जानकारी के अनुसार पीलोदा स्टेशन के निकट कोलीवाडा गंगापुर सिटी का रहने हीरालाल महावर रेल पटरी की पटरी की मरम्मत का काम करता था. अपनी ड्यूटी के दौरान पटरी की मरम्मत करते समय वह सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे उसके परिजन और अन्य लोगों बेहद आक्रोशित हो गए और रेल कर्मचारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ेः परीक्षा पे चर्चाः पीएम देंगे एग्जाम टाइम में छात्रों को तनावमुक्त रहने के झुझाव
मौके की नजाकत को समझते हुए रेलवे के सहायक मंडल अभियंता मलखान सिंह, वरिष्ठ खंड इंजीनियर रेलवे पथ ,उत्तर समय सिंह मीणा मौके पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने लोगों से कड़ी समझाइश की. परिजनों का आरोप है कि रेलवे के अधिकारियों के जरिए हीरालाल को बेवजह बेहद प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे डिप्रेशन में आकर यह हादसा घटित हुआ. ऐसे में परिजनों ने रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है. साथ ही अन्य अधिकारियों के समझाए जाने के पश्चात मामला फिलहाल शांत बताया जा रहा है.
Reporter: Arvind Singh