Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर शहर पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत के नेतृत्व में आज मानटाउन थाना पुलिस ने जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित बालाजी कटले में कार्रवाई करते हुए सट्टेबाजी करते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान 23 हजार रुपये की नगदी एंव लाखों रुपये का हिसाब किताब जब्त किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक को बचाने में कार खाई में जा पलटी


पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी की बजरिया स्थित बालाजी कटले में बड़े पैमाने पर सट्टे की खाईवाली की जा रही है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज उनके नेतृत्व में मानटाउन थाना पुलिस बालाजी कटला पहुंची, जहां दो दुकानों पर टेबल लगाकर सट्टे की खाईवाली की जा रही थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 10 लोगों को गिरफ़्तार किया है. 


यह भी पढ़ें- शादी की खुशियां मातम में हुई तबदील, लठ से वार कर भाई ने की अपने छोटे भाई की हत्या


साथ ही पुलिस ने एक दुकान से 17 हजार और दूसरी दुकान से 6 हजार कुल 23 हजार रुपये की नगदी सहित दोनों दुकानों से लाखों के सट्टे का हिसाब किताब जब्त किया है. पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार एक दुकान पर मुकेश व दूसरी दुकान पर ललित नाम का व्यक्ति सट्टे की खाईवाली कर रहे थे. साथ ही अन्य आठ लोग जो ग्रामीण क्षेत्रों के लोग है वे सट्टाबाजी करने आए हुए थे. ऐसे में पुलिस ने सभी 10 लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूंछतांछ की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि आगामी दिनों में भी पुलिस द्वारा लगातार सट्टे बाजी एंव जुआं के खिलाफ इसी तरह कार्रवाई की जाएगी.


Reporter- Arvind singh