सवाई माधोपुर के रणथंभौर में बाघिन टी 93 ने तीन शावकों को दिया जन्म
सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर से एक बार फिर से वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है. इस बार रणथंभौर की बाघिन टी-93 ने तीन शावकों को जन्म दिया है ,बाघिन और उसके शावकों की तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरों में कैद हुई है.
Sawaimadhopur: सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर से एक बार फिर से वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है. इस बार रणथंभौर की बाघिन टी-93 ने तीन शावकों को जन्म दिया है ,बाघिन और उसके शावकों की तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरों में कैद हुई है. बाघिन के शावकों के साथ कैमरे में कैद होने के बाद वन विभाग की ओर से सुरक्षा के मध्यनजर बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है.
रणथंभौर के वन अधिकारियों के अनुसार बाघिन टी-93 की तस्वीर तीन शावकों के साथ वन विभाग फोटो ट्रेप कैमरे में कैद हुई है. बाघिन टी-93 बाघिन टी-63 की बेटी है. बाघिन की उम्र करीब छह साल है. बाघिन टी-93 दूसरी बार मां बनी है. बाघिन ने इससे पूर्व अप्रेल 2020 में एक मेल और दो फीमेल शावकों को जन्म दिया था. इन्हें वन विभाग की ओर से टी-132, टी-133 और टी-134 नम्बर दिए गए थे.
यह भी पढ़ें : सुबह ट्यूशन के लिए निकली किशोरी, मंडरायल किले में मिला शव
यह बाघिन नॉन टूरिज्म जोन की बाघिन है. बाघिन टी-93 तीन शावकों के साथ फोटो ट्रैप कैमरों में कैद होने के बाद अब रणथंभौर में बाघ बाघिन और शावकों की संख्या का आंकड़ा 80 पर पहुंच गया है. रणथंभौर के डीएफओ महेन्द्र शर्मा का कहना है कि रणथम्भौर की बाघिन टी-93 फोटो ट्रैप कैमरे में तीन शावकों के साथ कैद हुई है. जिसके बाद बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग कराई जा रही है.
Reporter: Arvind Singh
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें