Sawai Madhopur: हिन्दुस्तान के पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनावों में भाजपा को मिली एतिहासिक जीत के बाद. अब भाजपा ने लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. जिसमें भाजपा नेता भी अपने स्तर पर नवाचारों को लेकर कवायद कर रहे हैं. जिसमे राजस्थान में सबसे पहले बाजी मारी है टोंक सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने आज सांसद जौनापुरिया ने अपनी टीम के साथ मिलकर ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जिसमें लोकसभा सीट के सभी बूथ स्तर से लेकर जिलाध्यक्ष तक के पूर्व और वर्तमान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की पूरी जानकारी जुटाई जाएगी. इस एप के माध्यम से टोंक-सवाई माधोपुर लोगसभा क्षेत्र के लाखों कार्यकर्ताओ,पदाधिकारियों को एक सूत्र में जोड़ा जाएगा, इस ऐप के जरिए तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपना नाम, नंबर लोकसभा-विधानसाभा क्षेत्र बूथ संख्या और घर में कितने मतदाता है इसकी पूरी जानकारी एक क्लिक मात्र से सांसद को चुनावों में मिल पाएगी. 



इस एप को संचालित करने और पूरी एकत्रित करने के लिए सांसद जौनापुरिया ने आधुनिक मीडिया सेन्टर भी स्थापित किया है. जिसमें पांच एक्सपर्ट युवक अपने लैपटॉप, कंप्यूटर के माध्यम से इसे मैनेज करेंगे. सांसद जौनापुरिया ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए इसकी शुरुआत की...और जानकारी देते हुए बताया कि सभी कार्यकर्ताओं से वाट्सएप के माध्यम से भी इसकी जानकारी जुटाई जाएगी.


इस ऐप को बनाने की मंशा बस इतनी है की हर हाल में टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई जा सके.सांसद जौनापुरिया ने दावे तो कई कर दिए लेकिन सवाल यह है कि क्या 9 सालों से ज्यादा समय के कार्यकाल में सबसे ज्यादा लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले सांसद के पास अभी भी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की जानकारी पूरी नहीं है. अब देखने वाली बात होगी कि यह एप कितना सफल हो पाता है .


यह भी पढ़ें:अवैध मीट की दुकान से लोगों में रोष व्याप्त,प्रशासन नहीं कर पा रहा कोई कार्रवाई