खंडार में कार ने बाइक को मारी टक्कर, 10 फिट उछल कर दूर गिरा युवक, मौके पर मौत
सवाई माधोपुर जिले के खंडार कस्बे के निकट कमांडर कार(जीप) ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसें में बड़ौद गांव निवासी युवक अशोक बैरवा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
Khandar: सवाई माधोपुर जिले के खंडार कस्बे के निकट कमांडर कार(जीप) ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसें में बड़ौद गांव निवासी युवक अशोक बैरवा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुचीं खंडार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खंडार सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं, टक्कर मारने के बाद मौके से भागा कार चालक. कार को घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर सोनकच्छ गांव के समीप छोड़कर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक कमांडर कार(जीप) खंडार कस्बे की तरफ से बहरावंड़ा खुर्द की तरफ जा रही थी. तभी खंडार-सवाई माधोपुर मार्ग पर स्थित पंथ के पास बाइक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयीं. हादसें में बाइक सवार युवक अशोक बैरवा उछल कर करीब 10 फिट दूर जाकर गिरा. जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयीं. वहीं, बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं.
टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से कार लेकर भाग गया. सूचना पर पहुचीं खंडार थाना पुलिस ने थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल के निर्देश पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए खंडार सीएचसी पहुंचाया.
कार चालक की तलाश में बहरावंडा खुर्द कस्बा, पाली ब्रिज, छाण कस्बे में नाकेबंदी करवाई.इसके बाद राहगीरों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस जवानों ने खंडार सड़क मार्ग से सीधे जुड़े सोनकच्छ-नरोला-श्योपुर मार्ग पर कार चालक की तलाश में पीछा किया तो कार सोनकच्छ के समीप कार दिखाई दी. पुलिस को पीछा करता देख कार चालक कार को सोनकच्छ गांव के समीप छोड़कर मौके से भाग छुटा. पुलिस ने कार को राउंडअप कर लिया है. वहीं, मृतक युवक के परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
खंडार उपखण्ड क्षेत्र छोटे वाहनों की तेज गति के चलते हादसें घटित हो रहें हैं, वहीं अवधिपार कमांडर कार(जीप) पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में यात्रा संसाधन उपलब्ध नहीं होने पर बगैर रोकटोंक सवारी ढो रहीं हैं, जिससे आये दिन हादसें घटित होते रहते हैं.
यह भी पढ़ें - लड़की की खातिर कलयुगी बेटे ने मां को नहर में दिया धक्का, खुद कबूल की वारदात
Reporter- Arvind Singh
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें