कौन हैं कैरोलिन लेविट? सबसे कम्र में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बनाकर ट्रंप ने 54 साल पुराना तोड़ा रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12516676

कौन हैं कैरोलिन लेविट? सबसे कम्र में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बनाकर ट्रंप ने 54 साल पुराना तोड़ा रिकॉर्ड

who is Karoline Leavitt: डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार ऐतिहासिक जीत ही नहीं हासिल की है, बल्कि कई सारे रिकॉर्ड भी बनाते जा रहे हैं. ट्रंप की कैबिनेट में कई सारे नाम चौंकाने वाले हैं, और एक बार फिर ट्रंप ने सभी को चौं‌का दिया जब 27 साल की महिला को व्हाइट हाउस की सबसे युवा प्रेस सचिव बना दिया. जानें कौन हैं कैरोलिन लेविट? 

कौन हैं कैरोलिन लेविट? सबसे कम्र में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बनाकर ट्रंप ने 54 साल पुराना तोड़ा रिकॉर्ड

Karoline Leavitt White House press secretary: अमेरिका में राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में बहुत ही अलग अंदाज में दिखें हैं. अपने कैबिनेट में उन लोगों को जगह दे रहे हैं, जिन्होंने ट्रंप की जीत में योगदान द‌िया है, तभी तो ट्रंप ने 27 साल की कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव नियुक्त करने का ऐलान कर दिया. जब इस बात की खबर सबको पता चली तो लोग हैरान रह गए. तो आइए जानते हैं आखिर...

कौन हैं कैरोलिन लेविट?
कैरोलिन लेविट जो अभी महज 27 साल की हैं और इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट हाउस की सबसे युवा प्रेस सचिव बनने में इतिहास रच दिया है. कैरोलिन लेविट से पहले रोनाल्ड जीगलर सबसे युवा व्हाइट हाउस प्रेस सचिव थे, जो 29 साल की उम्र में रिचर्ड निक्सन के कार्यकाल में प्रेस सचिव नियुक्त हुए थे. लेकिन ट्रंप ने यह भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है और  कैरोलिन लेविट के नाम यह इतिहास दर्ज हो गया है. कैरोलिन लेविट डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान की प्रेस सचिव थीं और प्रचार के दौरान उन्होंने जोरदार तरीके से मीडिया में ट्रंप का पक्ष रखा, जिससे उनकी पहचान बनी और जीत हासिल हुई.

जानें कैसा रहा कैरोलिन लेविट का जीवन सफर?
न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी लेविट ने कॉलेज में व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ प्रेसिडेंशियल कॉरेस्पोंडेंस में समर इंटर्न के रूप में राजनीति में अपना करियर शुरू किया. स्नातक होने के बाद, वह ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान कैली मैकनेनी के तहत सहायक प्रेस सचिव के रूप में व्हाइट हाउस में काम किया. जब ट्रंप 2020 में जो बाइडेन से हारे तो लेविट न्यूयॉर्क रिपब्लिकन प्रतिनिधि एलिस स्टेफ़निक के संचार निदेशक बन गईं, जिन्हें अब ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया गया है.

चुनाव लड़ीं और वक्ता बनीं
साल 2022 में लेविट ने न्यू हैम्पशायर से कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ा. उन्होंने रिपब्लिकन प्राइमरी जीती लेकिन डेमोक्रेट क्रिस पप्पस से हार गईं. इस अभियान के अनुभव ने उनके सार्वजनिक रूप बोलने और मीडिया कौशल को निखारा. जिसके दम पर वे अब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव नियुक्त की गई हैं. उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस प्रेस सचिव की भूमिका में दैनिक ब्रीफिंग आयोजित करना और प्रशासन के कामकाज के बारे में मीडिया को जानकारी देना शामिल है. 

ट्रंप ने  कैरोलिन लेविट के तारीफ में क्या कहा?
ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की प्रेस सचिव नामित करने पर घोषणा करते हुए कहा 'लेविट ‘व्हाइट हाउस’ की वर्तमान प्रेस सचिव कैरीन पियरे का स्थान लेंगी. लेविट, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव थीं और इससे पहले वह ‘ट्रंप व्हाइट हाउस’ में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं. ट्रंप ने लेविट के नाम की घोषणा करते हुए कहा था ‘लेविट ने मेरे ऐतिहासिक प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में काम करेंगी'. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'कैरोलिन बुद्धिमान, दृढ़ निश्चयी हैं और उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक अत्यंत प्रभावी वक्ता हैं.’ ट्रंप ने कहा, ‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि वह अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी....’’

Trending news