Rajasthan News: सीकर के कुडली में तेंदुए के हमले के कारण 1 पत्रकार समेत 2 लोग गंभीर घायल हो गए. हमले के बाद PCC चीफ गोविन्द डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


PCC चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा,'' आज सीकर के कुड़ली में तेंदुए के हमले में 1 पत्रकार समेत 2 लोग घायल हो गए. साथ ही तेंदुए की मूवमेंट के बाद दिनभर इलाके में आम लोगों का जमावड़ा लगा रहा, जो अत्यंत चिंताजनक है.''



उन्होंने कहा कि जयपुर से वन विभाग की विशेषज्ञ टीम ने शाम को तेंदुए को पकड़ लिया,लेकिन भीड़ पर काबू पाने और स्थिति को कंट्रोल करने में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह विफल रहा है. सीकर प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. सभी अधिकारी दिनभर VIP प्रोटोकॉल में व्यस्त रहे.



 PCC चीफ डोटासरा ने कहा कि सीकर में आमजन की जिंदगी से ज्यादा कीमती VIP प्रोटोकॉल है. इन्हें आमजन की कोई परवाह नहीं है.  तेंदुए के हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.



सीकर जिले के कुडली गांव के खेती में आए आज एक खूंखार तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया गया. तेंदुआ खेतों में घूमता हुआ देखा गया. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. बड़ी संख्या में लोग तेंदुए को देखने और वीडियो बनाने के लिए जमा हो गए, जिससे स्थिति और अनियंत्रित हो गई.  वहीं वन विभाग की टीम ने पुलिस बल की सहायता से घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश कर पिंजरे में डाल लिया.



तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम उसे लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई. इस घटना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रहा. तेंदुए की मौजूदगी से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया. इस दौरान VIDEO बनाने की लोगों में होड़ मची रही.