Sikar: सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि कॉन्स्टेबल देवीलाल और मनोज को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि, जयपुर झुंझनू बाईपास पर धनवंतरी हॉस्पिटल की गली में कोई युवक मोटरसाइकिल पर हथियार लेकर घूम रहा है.  टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया तो वह मोटरसाइकिल से उतर कर भागने लगा, टीम में मौजूद कॉन्स्टेबल देवीलाल ने तुरंत उसका पीछा किया. देवीलाल ने 1 किलोमीटर तक पीछा करते हुए आरोपी रोहित नायक निवासी पिपराली रोड़ को धर दबोचा.आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल जब्त की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थानाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें- युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की, किसान की कुएं में गिरने से मौत


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.