Agnipath Scheme: श्रीमाधोपुर में युवाओं का फूटा आक्रोश, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में आज अचानक युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा और जमकर नारेबाजी करते हुए हाथों में लकड़ियां लेकर श्रीमाधोपुर शहर के मुख्य बाजार सहित गलियों में संचालित दुकानों को युवाओं ने जबरन बंद करवाया.
Srimadhopur: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में आज अचानक युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा और जमकर नारेबाजी करते हुए हाथों में लकड़ियां लेकर श्रीमाधोपुर शहर के मुख्य बाजार सहित गलियों में संचालित दुकानों को युवाओं ने जबरन बंद करवाया.
जानकारी के अनुसार अग्निपथ योजना के विरोध में और ढाई साल से सेना भर्ती नहीं होने और टीओडी को लेकर युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा. गणेश मंदिर से हजारों की संख्या में युवा हाथों में लकड़ियां लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार में आ पहुंचे. अचानक बाजार में युवाओं का शोर शराबा और नारेबाजी सुनकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
वहीं जिन दुकानदारों ने दुकान खोल रखी थी. विरोध प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने जबरन दुकानदारों की दुकानें बंद करवाई. विरोध की सूचना के बाद अचानक मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया, लेकिन युवा नहीं माने. मुख्य बाजार से होते हुए युवा जैन मंदिर वाली गली होते हुए एक निजी महाविद्यालय के पास पहुंच कर बैठक की, जिसमें पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर युवाओं से शांतिप्रिय प्रदर्शन करने का आह्वान किया, लेकिन युवाओं के नहीं मानने पर पुलिस ने तितर-बितर करवाया.
यह भी पढ़ें-आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 से 60 लाख की अंग्रेजी शराब की जब्त
जिसके बाद युवा पुलिस के रवैय को देखकर भागते हुए नजर आए. विरोध समाप्त होने के बाद पुलिस के जवान गाड़ी में सवार होकर बाजार में गस्त की और बंद प्रतिष्ठानों को सभी को खुलवाया. पुलिस ने तीन चार युवाओं को पकड़कर थाने ले गई. युवाओं के करीब डेढ़ घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद बाजार में खौफ देखने को मिला पुलिस ने व्यापारियों से समझाइश कर सभी प्रतिष्ठानों को खुलवाए.
Reporter- Ashok Singh Shekhawat
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें