Sikar: कोरोना के चलते ही पिछले 2 सालों से सेना भर्ती आयोजित नहीं हो पाई है. ऐसे में सीकर जिले के युवाओं में खासा आक्रोश और निराशा है. यहां के करीब एक लाख युवा हर साल सेना भर्ती तैयारी करते हैं लेकिन सेना भर्ती नहीं होने से कई युवा ओवरएज हो चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवाओं का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द भर्ती परीक्षा आयोजित करवाए. जिससे कि युवाओं को देश सेवा में नौकरी करने का मौका मिल सके.


यह भी पढ़ें- 


भारतीय सेना की तैयारी कर रहे संदीप जाखड़ ने बताया कि वह पिछले 3 साल से सेना में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन बीते 3 साल में एक बार भी भर्ती नहीं हो पाई है. इसके साथ ही पूर्व में जो भर्तियां हुई उनके भी रिटेन एग्जाम नहीं करवाए गए हैं. एग्जाम्स को पोस्टपोनड कर दिया गया है. बीते चार महीनों से कोई भी नया नोटिफिकेशन भर्ती के लिए नहीं आया है. ऐसे में तैयारी करने के बाद भी उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है. जाखड़ ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द भर्ती शुरू करवाए. जिससे कि सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को देशसेवा को मौका मिल सके.


कई युवा हुआ ओवरएज
सेना की नौकरी की तैयारी कर रहे कमल सिंह चौहान ने बताया कि वह पिछले 3 सालों से सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन एक भी भर्ती ना हो पाने के कारण अब वह एवरेज होने की कगार पर आते हैं. ऐसे में सरकार या तो भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू करें या फिर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे लोगों को 2 से 3 साल की आयु सीमा में छूट प्रदान करें.


पिछले कई समय से युवा कर रहे हैं विरोध
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला सचिव महिपाल सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले 3 सालों में सेना भर्ती नहीं हो पाई है, जिसके कारण कई युवा ओवरएज भी हो चुके हैं. ऐसे में सरकार जल्द से जल्द ही सेना में नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करें. साथ ही और एक भाई युवाओं को भी छूट प्रदान करें, जिससे कि यहां के युवाओं को देश सेवा में नौकरी करने का मौका मिल सके. महिपाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन केंद्र सरकार अपने इस वादे से पीछे हट चुकी है. यदि समय रहते भर्ती नहीं की जाती है तो उस शेखावाटी के युवा लामबंद होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.


हर साल करीब एक लाख युवा करते हैं तैयारी
गौरतलब है कि सीकर जिले में हर साल करीब एक लाख युवा सेना भर्ती में नौकरी के लिए तैयारी करते हैं. दिलावर ने वर्तमान में करीब 100 से ज्यादा कोचिंग ऐसे भी संचालित हैं, जिनमें सेना भर्ती के लिए रिटेन और फिजिकल टेस्ट की तैयारी भी करवाई जाती है.


सेना भर्ती की मांग को लेकर युवक सीकर से लेकर दौड़ा दिल्ली तक
बेरोजगार युवा इस कदर परेशान है कि इससे पहले नागौर जिले का युवक सुरेश भीचर दिल्ली में सेना भर्ती के लिए हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सेना भर्ती की मांग को लेकर सीकर से दिल्ली तक करीब 300 किलोमीटर पैदल दौड़ा था. इसने दिल्ली में सांसद हनुमान बेनीवाल से वार्ता कर और ज्ञापन देकर सेना भर्ती करवाने की मांग की थी.


Reporter- अशोक सिंह शेखावत