इस दिन मनाया जाएगा खाटूधाम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव,पटाखों पर रहेगा प्रतिबंध
राजस्थान न्यूज: श्याम जन्मोत्सव पर श्याम भक्तों द्वारा तोरण द्वार व धर्मशालाओं में पटाखे छोड़कर आतिशबाजी की जाती है लेकिन प्रशासन द्वारा इस बार सख्ती की जा रही है.
खाटूश्यामजी (सीकर): विश्व विख्यात खाटूधाम में बाबा श्याम का जन्मोत्सव 23 नवम्बर को मनाया जाएगा. जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेलें की तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर ने मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस संचालकों की बैठक ली. बैठक में उपखंड अधिकारी ने कहा कि गत वर्ष काफी संख्या में पटाखें छोड़े गए थे.जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर बूरा प्रभाव पड़ा था.इस बार जनहित को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा.
धर्मशाला, गेस्ट हाउस व होटल मे पटाखें छोड़ते पाए तो प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि श्याम जन्मोत्सव पर श्याम भक्तों द्वारा तोरण द्वार व धर्मशालाओं में पटाखे छोड़कर आतिशबाजी की जाती है लेकिन प्रशासन द्वारा इस बार सख्ती की जा रही है.
बैठक में डीवाईएसपी महावीर सिंह ने कहा कि जन्मोत्सव पर 52 बीघा पार्किंग में पार्किंग व्यवस्था रहेगी तथा ई रिक्शा, ऑटो का रूट चार्ट तय किया गया है. बैठक में थानाधिकारी सुभाष यादव,ईओ अरूण शर्मा सहित धर्मशाला गेस्ट हाउस के संचालक मौजूद रहे.
कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान
विद्याधरनगर में दिया कुमारी का जनसंपर्क, बोलीं- 25 नवम्बर को जनता देगी करारा जवाब