भाद्रपद शुक्ल जलझूलनी एकादशी पर लगा बाबा श्याम का मेला, करें मनमोहक श्रृंगार के दर्शन
सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला भाद्रपद शुक्ल जल झूलनी एकादशी द्वादशी का शुरू हुआ.
Khatushyamji Sikar: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला भाद्रपद शुक्ल जल झूलनी एकादशी द्वादशी का शुरू हुआ. मासिक मेले में देश के कोने कोने से श्याम श्रद्धालु बाबा लखदातार के दरबार में पहुंचते हैं.
श्याम भक्त रींगस से खाटूधाम तक हाथों में केसरिया निशाल ले बाबा श्याम के जयकारों से आसमान को गुंजायमान करते 17 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर श्याम मंदिर में पहुंच मन्नत के निशान अर्पित कर बाबा की चौखट पर पहुंच शीश नवाकर मनमोहक आकर्षक श्रृंगार के दर्शन कर अपने परिवार व्यापार के लिये मनोकामनाएं मांग रहे.
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रतापसिंह चौहान बाबा श्याम के दर पर आने वाले भक्तों के सुगम दर्शन व्यवस्थाओं की व्यवस्थाओं को अंजाम देते मंदिर कमेटी के गार्डों को भक्तों की दर्शन व्यवस्थाओं में तैनात कर रखे हैं. मेला ग्राउंड की लाइनों में हजारों श्याम भक्त कतार बंध हो के लाइनों से गुजरते हुये श्याम के दरबार में पहुंच दीदार कर रहे हैं. वही थानाधिकारी सुभाष यादव अतिरिक्त पुलिस जाब्ता और श्री श्याम मंदिर कमेटी के गार्डों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं.
यह भी पढ़ेंः
Jaipur: बदमाशों ने किया छात्र को किडनैप, वीडियो कॉल पर दी जान से मारने की धमकी