Khandela: सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके से 26 जुलाई को अपहृत की गई एक नाबालिक के मामले में खंडेला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम द्वारा काफी प्रयासों के बाद हरियाणा के भिवानी से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर 14 वर्षीय नाबालिक युवती को दस्तयाब किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- खंडेला में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, घंटों तक रेलवे ट्रेक पर पड़ा रहा शव


थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के भिवानी निवासी सनी वाल्मीकि है, जिसके विरूद्ध पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में खंडेला थाने में मामला दर्ज है. दस्तयाब की गई 14 वर्षीय नाबालिक युवती को सखी वन स्टॉप सेंटर सीकर में दाखिल करवाया गया है. फिलहाल खंडेला थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.