BJP राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने किया सीकर दौरा,नमो ऐप शिविर का किया शुभारंभ
Sikar News: सीकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम एकदिवसीय दौरे पर सीकर आए दुष्यंत गौतम ने भाजपा के जिला कार्यालय में नमो ऐप शिविर का शुभारंभ किया. सीकर आने पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया.
Sikar News: सीकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम एकदिवसीय दौरे पर सीकर आए दुष्यंत गौतम ने भाजपा के जिला कार्यालय में नमो ऐप शिविर का शुभारंभ किया. सीकर आने पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान विधायक गोवर्धन वर्मा भाजपा के जिला महामंत्री भंवर लाल वर्मा प्रवक्ता जितेंद्र माथुर सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे .
नमो ऐप शिविर का शुभारंभ
राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि पहले की सरकारों ने गरीबी हटाने का नारा तो दिया, लेकिन इसके लिए काम कोई नहीं किया. जिसका नतीजा हुआ कि गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती गई. उसी का परिणाम है कि आजादी के 75 साल बाद भी प्रधानमंत्री को 14 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचाना पड़ रहा है.यदि पहले की सरकार ही यह काम कर जाती तो हमें यह नहीं करना पड़ता.
4 करोड लोगों को पक्का मकान
भाजपा की सरकार ने 4 करोड लोगों को पक्का मकान दिया है. पुरानी सरकारों ने लोगों की बुनियादी आवश्यकता को ही पूरा नहीं किया. केवल वह सरकार तो अपना पेट भरती रही.भाजपा के केंद्र में आने से पहले 2G स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला, कोयला घोटाला समेत अनेक भ्रष्टाचार हुए. इतना ही नहीं कई मंत्री भी जेल में गए. गौतम ने कहा कि हमने 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने का काम किया है.
बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन
आपको बता दें कि सिकर दौरे के दौरान महामंत्री दुष्यंत गौतम ने जिले में स्थित असीम आस्था के धाम बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन किया. इस दौरान सीकर (धोद) विधायक गोरधन वर्मा जी, पूर्व उपमहापौर श्री राजेश लावडिया जी एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्तागण साथ रहे.
यह भी पढ़ें:परफेक्ट डेट के लिए जयपुर में शीर्ष 5 रोमांटिक रेस्टोरेंट!