Sikar: सीकर जिला मुख्यालय पर दलित शोषण मुक्ति मंच कन्वेंशन आयोजित किया गया, जिसमें जिलेभर से संगठन के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम को संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने संबोधित किया. मुख्य पर पूर्व विधायक अमराराम पूर्व विधायक पेमाराम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ने बताया कि प्रदेश में लगातार दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन सरकार उन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. यदि ध्यान दिया भी जाता है तो मामले की कार्रवाई होने में इतना समय लग जाता है कि पीड़ित को न्याय मिल ही नहीं पाता. 


इसी व्यवस्था में बदलाव के लिए आज सीकर में कन्वेंशन आयोजित किया गया. जिसमें तरीके से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई है, अब आगामी दिनों में रणनीति बनाकर सीकर में दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.