दांतारामगढ़ः तिलक श्रृंगार के बाद बाबा श्याम मंदिर के खुले पट, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
बाबा श्याम के मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.
Dantaramgarh: बाबा श्याम के मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. श्याम भक्त दिन भर मंदिर खुलने का इन्तजार करते रहे जैसे ही शाम 5 बजे पट खुले भक्त बाबा की चौखट पर पहुंचकर बाबा श्याम के एक पल के दीदार कर अपने परिवार व्यापार की खुशहाली की मन्नत मांगने लगे.
बता दें कि शुक्रवार को सुबह 4.30 से शाम 5 बजे तक तिलक श्रृंगार के चलते भक्तों के दर्शनार्थ के लिए मंदिर के पट बंद रहे थे. मंदिर खुलते ही लाखों भक्तों ने बाबा की चौखट पर शीश नवाया. वहीं श्रीश्याम मंदिर कमेटी के गार्ड व पुलिस का जाप्ता भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा.
यह भी पढ़ें..
संकट में सरकार बचाने में IPS उमेश मिश्रा की थी भूमिका, अब गहलोत ने DGP बना कर दिया इनाम
मौसम में हुआ बदलाव, बढ़ने लगा तापमान, कुछ दिन फिर सताएगी गर्मी
ग्लूकोज चढ़ रही विवाहिता पर अस्पताल के कर्मचारी ने डाली गंदी नजर, ले गया दूसरे रूम, फिर...
Gold-Silver Price Update: सोना-चांदी के भाव में फिर आया उछाल, जानिए आज का ताजा भाव ?