Dantaramgarh: दिवाली के मौके पर सीकर जिले में दांतारामगढ़ के शयाम मंदिर में भक्तों को अनोखा नजरा देखनो को मिला. दिवाली की शाम मंदिर को 11 हजार दीपों की रोशनी से जगमगाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि  सीकर जिले के खाटूश्यामजी में कलयुग के देवता बाबा श्याम मंदिर दीपोत्सव पर 11 हजार दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा. श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान के सानिध्य में प्रतिवर्ष दीपकों की रोशनी की सजावट होती है.वही नगरपालिका ने नगर में रंगोली सजा विघुत रोशनी और मिट्टी के दिपकों से कस्बे को रोशन कर दिया.


 कस्बें के बाजार,मोहल्ले,गलियां और धर आंगन मिट्टी के दीपों और विधुत रोशनी से कर्तिक माह की अमावस्या की अंधेरी रात को असंख्य दीपकों की रोशनी से श्याम की नगरी प्रकाशमय हो गई थी. इसके साथ ही शाम होते ही बच्चे, बच्चियां,युवा और बुजुर्ग पटाखे फोड़ आतिशबाजी करते हुए दीपावली  पर हर्ष उल्लास उमंग भाईचारे के साथ रोशनी का पर्व मनाया.


ये भी पढ़ें-


राजस्थान में बन रही गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी की ये रणनीति, मेवाड़ से लगेगा निशाना


राजस्थान के इस जिले में होगी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पहली जनसभा


राजस्थान : सरदारशहर सीट का उपचुनाव होगा विधानसभा चुनाव 2023 का सेमीफाइनल, BJP, Congress के लिए परीक्षा