दांतारामगढ़: 11 हजार दीपों की रोशनी से जगमगा उठा श्याम मंदिर, श्रद्धालुओं का लगा तांता
दिवाली के मौके पर सीकर जिले में दांतारामगढ़ के शयाम मंदिर में भक्तों को अनोखा नजरा देखनो को मिला.
Dantaramgarh: दिवाली के मौके पर सीकर जिले में दांतारामगढ़ के शयाम मंदिर में भक्तों को अनोखा नजरा देखनो को मिला. दिवाली की शाम मंदिर को 11 हजार दीपों की रोशनी से जगमगाया गया.
बता दें कि सीकर जिले के खाटूश्यामजी में कलयुग के देवता बाबा श्याम मंदिर दीपोत्सव पर 11 हजार दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा. श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान के सानिध्य में प्रतिवर्ष दीपकों की रोशनी की सजावट होती है.वही नगरपालिका ने नगर में रंगोली सजा विघुत रोशनी और मिट्टी के दिपकों से कस्बे को रोशन कर दिया.
कस्बें के बाजार,मोहल्ले,गलियां और धर आंगन मिट्टी के दीपों और विधुत रोशनी से कर्तिक माह की अमावस्या की अंधेरी रात को असंख्य दीपकों की रोशनी से श्याम की नगरी प्रकाशमय हो गई थी. इसके साथ ही शाम होते ही बच्चे, बच्चियां,युवा और बुजुर्ग पटाखे फोड़ आतिशबाजी करते हुए दीपावली पर हर्ष उल्लास उमंग भाईचारे के साथ रोशनी का पर्व मनाया.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में बन रही गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी की ये रणनीति, मेवाड़ से लगेगा निशाना
राजस्थान के इस जिले में होगी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पहली जनसभा