साल बाद सीकर में इकट्ठी हुई राजपूत समाज की बेटियां, जानें क्या रही वजह
Sikar News: कई वर्षों बाद एक साथ इकट्ठी हुई राजपूत समाज की बेटियां,ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर बैंड- बाजे से किया बेटियों का स्वागत,
Sikar News: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के नाथूसर गांव में अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर राजपूत समाज की लगभग 140 बेटियों ने कई वर्षों बाद सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर बेटी दिवस मनाया. कई वर्षों बाद एक साथ इकट्ठी हुई बहन-बेटियों का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया.
महेन्द्र सिंह ने बताया की समारोह का उद्देश्य गाँव की बहन- बेटियों के सामाजिक और आर्थिक महत्व को प्रोत्साहित करते हुए एक- दूसरे के साथ जोड़ना था. शाम को बहन-बेटियों ने नाथूसर गाँव के आराध्य श्री गूंसाई जी महाराज का जागरण किया और अपनी सुरक्षा और समृद्धि की प्रार्थना की है. बेटियों ने सामूहिक इकट्ठा होकर एक दूसरे से परिचय करके बेटी दिवस मनाया. इस दौरान बेटियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी जिनमें गीत-नृत्य का आनंद लिया गया.
इस समारोह के माध्यम से बेटियों ने कहा की हम गाँव के लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि बेटियाँ भी समाज के साथ अहम हैं और उन्हें समर्थन और सम्मान की आवश्यकता है. राजपूत समाज के लोगों ने समारोह के समापन पर सभी बहन-बेटियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद भी दिया.
यह भी पढ़ेंः
Jaipur: बदमाशों ने किया छात्र को किडनैप, वीडियो कॉल पर दी जान से मारने की धमकी