Sikar: सीकर के फतेहपुर में आबकारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोविंदपुरा गांव में अवैध शराब फैक्ट्री चलाते हुए एक जने को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान 2 पिकअप गाड़ी व अन्य सामान भी बरामद किया गया है. आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. आबकारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार आबकारी निरोधक दल सीकर के सहायक आबकारी अधिकारी रामसहाय जाट नेतृव में प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल फतेहपुर श्रीचन्द मय जाप्ता व प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल सीकर उत्तर अशोक कुमार मय जाप्ता के नेतृत्व में दो जगह अलग-अलग दबिश दी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दबिश के दौरान ग्राम गोविन्दपुरा की खेतों में कानाराम के मकान में 02 पिकअप वाहन में 3198 नकली शराब सम्बन्धी सामग्री मिली, जिसमें 6000 पव्वे कांच के खाली, 200 गता कार्टुन, मार्का व्हाइट लेस, ओरेंज वोदका D8, 180ML 25UP नकली शराब के भरे बरामद हुए. दो प्लास्टिक की बोतलों में करीबन 03 लीटर स्प्रीट, एक बोतल में फ्लोवर लीक्चर 3000 लेबल, दो प्लास्टिक के खाली ड्रम, 200 लीटर एक प्लास्टिक की खाली टंकी, 550 लीटर 15 टेप रोल तथा 151430 रूपये भी बरामद कर आरोपी अशोक कुमार निवासी गोविन्दपुरा पुलिस रामगढ़ सेठान को मौके से गिरफतार किया गया जबकि 2 अन्य आरोपी फरार हो गए.


खबरें और भी हैं...


Rajasthan CM : क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है कमान ? खाचरियावास से मुलाकात की इनसाइड स्टोरी


Jaipur: बीजेपी ने ली प्रदेश सरकार पर चुटकी, प्रवक्ता बोले अंगद के पैर सी हो गयी स्थिति


यहां पैरों से कुचला जाता है रावण, शरीर पर उग जाते हैं ज्वारे, होता है मलयुद्ध


मोहन भागवत का जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बड़ा बयान बोले- किसी को छूट नहीं मिले


Dussehra puja 2022: क्यों खास है इस बार दशहरा पर्व, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व


ये भी पढ़ें : मोहन भागवत का जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बड़ा बयान बोले- किसी को छूट नहीं मिले